शेयर बाजार

Corporate Actions: अगले हफ्ते शेयर बाजार में डिविडेंड-स्टॉक स्प्लिट-राइट्स इश्यू की बौछार, निवेशकों की होगी चांदी

9 से 13 जून के बीच शेयर बाजार में कई कंपनियां डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और राइट्स इश्यू की घोषणाएं करेंगी, जिससे निवेशकों को शानदार रिटर्न और कमाई के नए मौके मिल सकते हैं।

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- June 07, 2025 | 1:22 PM IST

Corporate Actions Next Week: आने वाले हफ्ते में भारतीय शेयर बाजार निवेशकों के लिए काफी व्यस्त और रोमांचक होने वाला है। बता दें कि बीते दिनों भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी मौद्रिक नीति में बड़ा बदलाव किया था, जिसमें रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स और कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में 100 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की गई थी। इसके साथ ही, महंगाई के अनुमान को 30 बेसिस पॉइंट्स कम किया गया है। इन नीतिगत बदलावों के बाद अब निवेशकों का ध्यान लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप कंपनियों की कॉरपोरेट एक्शन्स पर है। अगले हफ्ते कई कंपनियां डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और राइट्स इश्यू जैसी गतिविधियों में व्यस्त रहेंगी, जो निवेशकों के लिए अहम मौके लेकर आएंगी।

डिविडेंड की बहार, कई कंपनियां करेंगी भुगतान

सप्ताह की शुरुआत सोमवार, 9 जून से होगी, जब 7NR रिटेल लिमिटेड 1:1 के अनुपात में 10 रुपये प्रति शेयर के राइट्स इश्यू की पेशकश करेगी। इसका मतलब है कि हर शेयरधारक को एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा। उसी दिन नेल्को लिमिटेड अपने निवेशकों को 1 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी।

मंगलवार, 10 जून को एशियन पेंट्स 20.55 रुपये, इंडियन बैंक 16.25 रुपये, जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया 15 रुपये और टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन 27 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड बांटेगी। इसके अलावा, वेसुवियस इंडिया लिमिटेड 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट करेगी, जिससे शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये हो जाएगी।

Also Read: Hero से लेकर Ashok Leyland तक, इन 4 Auto Stocks में बना 24% तक मुनाफे का मौका! ब्रोकरेज की रिपोर्ट आई सामने

बुधवार, 11 जून को मुराए ऑर्गनाइजर लिमिटेड 1:2 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट करेगी, यानी 2 रुपये की फेस वैल्यू वाला शेयर 1 रुपये का हो जाएगा। उसी दिन टाटा एलेक्सी 75 रुपये प्रति शेयर का भारी-भरकम डिविडेंड देगी, जो मिड-कैप निवेशकों के लिए खास आकर्षण होगा।

गुरुवार, 12 जून को अवंतल 0.20 रुपये, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस 0.85 रुपये, टाटा केमिकल्स 11 रुपये, ट्रेंट 5 रुपये और स्वास्तिक सेफ डिपॉजिट 1 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड बांटेंगे।

शुक्रवार को होगी डिविडेंड की बौछार

शुक्रवार, 13 जून को सप्ताह का सबसे व्यस्त दिन होगा, जब कई बड़ी और छोटी कंपनियां डिविडेंड की घोषणा करेंगी। एसीसी लिमिटेड 7.5 रुपये, अदाणी एंटरप्राइजेज 1.3 रुपये, अदाणी पोर्ट्स 7 रुपये, अंबुजा सीमेंट्स 2 रुपये और पिरामल एंटरप्राइजेज 11 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देंगी। इसके अलावा, अलुफ्लोराइड 3 रुपये, अपकोटेक्स इंडस्ट्रीज 4.5 रुपये, केनरा बैंक 4 रुपये, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन 2.05 रुपये और शारदा मोटर इंडस्ट्रीज 32.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड बांटेंगी। मिड और स्मॉल-कैप कंपनियों जैसे इंडीजीन, जेएम फाइनेंशियल और एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज भी अपने डिविडेंड के साथ निवेशकों का ध्यान खींचेंगी।

एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को सलाह दी है कि वे रिकॉर्ड डेट पर नजर रखें ताकि डिविडेंड और राइट्स इश्यू जैसे लाभों का फायदा उठा सकें।

First Published : June 7, 2025 | 1:22 PM IST