शेयर बाजार

नई रैली को तैयार ये मल्टीबैगर Defence Stocks! ₹1.7 लाख करोड़ की डील्स ने भरा जोश, 45% तक मिल सकता है रिटर्न

Defence Stocks: वित्त वर्ष 2018-19 में घरेलू खरीद का हिस्सा जहां 54% था, वह वित्त वर्ष 2024-25 में बढ़कर 92% हो गया है। यह बदलाव भारतीय रक्षा कंपनियों के लिए एक बड़ा मौका है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- August 07, 2025 | 3:02 PM IST

Defence Stocks to Buy: भारतीय सेना की तरफ से हाल ही में चलाए गए ऑपरेशन सिन्दूर के बाद से डिफेंस सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इस ऑपरेशन से जुड़ी रणनीतिक सकारात्मक खबरों और सरकार की मेक इन इंडिया नीति के तहत स्वदेशी रक्षा उत्पादन को प्राथमिकता देने के चलते निवेशकों का रुझान इस सेक्टर की ओर तेजी से बढ़ा है।

पिछले कुछ महीनों में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), मझगांव डॉक और भारत डायनामिक्स (BDL) जैसे प्रमुख रक्षा शेयरों में शानदार तेजी देखी गई है। साथ ही, डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) की और से हाल ही में 1.7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के रक्षा प्रस्तावों को ‘Acceptance of Necessity’ (AoN) की मंजूरी मिलने से इस सेक्टर की मजबूती और बढ़ी है। वित्त वर्ष 2024-25 में घरेलू रक्षा खरीद 92% पहुंच चुकी है, जबकि FY19 में यह केवल 54% थी। यह आंकड़ा इस क्षेत्र के तेजी से उभरते ग्रोथ इंजन की ओर इशारा करता है।

इसी क्रम में, 5 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल ने 67,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त रक्षा प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इसका मकसद भारतीय सशस्त्र बलों की ऑपरेशनल क्षमता को और अधिक मजबूत बनाना है। इसके बाद से एक बार फिर से डिफेंस सेक्टर निवेशकों की नजर में आ गया है।

वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत से अब तक डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल ने 1.7 लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावों को ‘Acceptance of Necessity’ (AoN) दिया है। ये सभी प्रोक्योरमेंट DAP-2020 के तहत आते हैं और घरेलू निर्माण को प्राथमिकता देते हैं। इससे भारत में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग को बड़ा बूस्ट मिला है।

एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2018-19 में घरेलू खरीद का हिस्सा जहां 54 प्रतिशत था, वह वित्त वर्ष 2024-25 में बढ़कर 92 फीसदी हो गया है। यह बदलाव भारतीय रक्षा कंपनियों के लिए एक बड़ा मौका है। इस ट्रेंड से PTC Industries, Mazagon Dock, HAL, BEL, BDL जैसी कंपनियों को बड़ा फायदा मिल सकता है। इसी वजह से एंटिक ब्रोकिंग इन कंपनियों पर BUY की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें: Reliance समेत इन 5 दिग्गज शेयरों में भारी गिरावट का अलर्ट – क्या आपका पैसा भी फंसा है?

Defence Stocks To Buy

स्टॉक का नाम करंट शेयर प्राइस (₹) मार्केट कैप (₹ अरब) ब्रोकरेज सलाह टारगेट प्राइस (₹) लक्षित P/E रेश्यो (वित्त वर्ष)
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ₹390 ₹2,826 खरीदें (BUY) ₹454 48 (1HFY28)
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) ₹4,539 ₹3,062 खरीदें (BUY) ₹6,536 40 (FY27)
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) ₹1,577 ₹582 खरीदें (BUY) ₹2,006 50 (FY27)
भारत डायनामिक्स (BDL) ₹15,070 ₹223 खरीदें (BUY) ₹19,016 DCF आधारित (1HFY28)
पीटीसी इंडस्ट्रीज (PTC Industries) ₹2,764 ₹1,149 खरीदें (BUY) ₹3,858 47 (कोर) (1HFY28)
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon) ₹2,597 ₹304 होल्ड (HOLD) ₹3,194 46 (कोर) (FY27)
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (GRSE) ₹3,950 ₹166 खरीदें (BUY) ₹5,144 35 (FY27)
First Published : August 7, 2025 | 2:51 PM IST