facebookmetapixel
कीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेटट्रंप की नीतियों से खतरे में अमेरिका में 15 लाख प्रवासियों का लीगल स्टेटस40% चढ़ सकता है हेलमेट बनाने वाली कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; ₹750 का दिया टारगेट₹140 के शेयर में बड़ी तेजी की उम्मीद, मोतीलाल ओसवाल ने दिया BUY कॉलबैंकिंग सेक्टर में लौट रही रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा- ये 5 Bank Stocks बन सकते हैं कमाई का जरियाहाई से 45% नीचे ट्रेड कर रहे Pharma Stock पर BUY रेटिंग, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेटखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा ये IPO, 9 जनवरी से हो रहा ओपन; प्राइस बैंड सिर्फ 23 रुपयेGold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोना

सेना के लिए ड्रोन बनाती है ये कंपनी, 2 दिन में 30% उछल गए शेयर; कमजोर बाजार में भी निवेशक हुए मालामाल

डिफेन्स सेक्टर की कंपनी ने मार्च 2025 (Q4FY25) में 25.7 करोड़ रुपये का नेट घाटा दर्ज किया है। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ₹10.3 करोड़ का मुनाफा हुआ था।

Last Updated- May 09, 2025 | 3:46 PM IST
Drones

Defence Stock: वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में भारी नुकसान के बावजूद स्मॉलकैप डिफेंस कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी (Ideaforge Technology) के शेयरों में बीते दो ट्रेडिंग सेशन में 29% की तेज़ी दर्ज की गई। शुक्रवार को कमजोर बाजार के बीच कंपनी के शेयर बीएसई पर 20% बढ़कर ₹463.20 तक पहुंच गए। इससे पिछले दिन की तेजी को और विस्तार मिला।

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर बुधवार को 358.85 रुपये के स्तर से दो दिनों में 29 फीसदी बढ़ा है। इसके अलावा, यह शेयर अपने 7 अप्रैल 2025 को छुए गए 52 वीक के लौ 301 रुपये से 54% की रिकवरी कर चुका है। हालांकि, 12 जुलाई 2024 को शेयर का 52 वीक्स हाई लेवल 864.10 रुपये था।

Also Read | MF Investment: ₹70 लाख करोड़ के पार पहुंची म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री, अप्रैल में निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर शुक्रवार को 20 फीसदी या 77.20 रुपये उछलकर 463.20 रुपये पर रहे। इसी के साथ शेयरों में अपर सर्किट लग गया। वहीं, दोपहर 3:20 बजे बीएसई सेंसेक्स में 1.10%% की गिरावट थी। इस दौरान कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग वॉल्यूम 10 गुना से ज्यादा बढ़ गया और NSE व BSE पर कुल मिलाकर लगभग 1.1 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।

कंपनी को Q4 में ₹25.7 करोड़ का घाटा

हालांकि, कंपनी ने मार्च 2025 (Q4FY25) में 25.7 करोड़ रुपये का नेट घाटा दर्ज किया है। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ₹10.3 करोड़ का मुनाफा हुआ था। मार्च तिमाही में कंपनी की आय 80% गिरकर ₹20.3 करोड़ रह गई, जो एक साल पहले ₹102.3 करोड़ थी। ऑर्डर टाइमलाइन में बदलाव और सरकारी खर्च में देरी की वजह से कंपनी को घाटा हुआ है। EBITDA में भी ₹17.41 करोड़ का नुकसान हुआ, जबकि पिछली साल इसी अवधि में ₹20.25 करोड़ का लाभ था।

कंपनी प्रबंधन के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में भारत में ड्रोन इंडस्ट्री को काफी मंदी का सामना करना पड़ा। इसका कारण शुरुआत में आम चुनाव और फिर धीमी सरकारी खरीद प्रक्रिया रही, हालांकि बाज़ार में मांग बनी हुई है।

First Published - May 9, 2025 | 3:31 PM IST

संबंधित पोस्ट