facebookmetapixel
डिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएं

सेना के लिए ड्रोन बनाती है ये कंपनी, 2 दिन में 30% उछल गए शेयर; कमजोर बाजार में भी निवेशक हुए मालामाल

डिफेन्स सेक्टर की कंपनी ने मार्च 2025 (Q4FY25) में 25.7 करोड़ रुपये का नेट घाटा दर्ज किया है। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ₹10.3 करोड़ का मुनाफा हुआ था।

Last Updated- May 09, 2025 | 3:46 PM IST
Drones

Defence Stock: वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में भारी नुकसान के बावजूद स्मॉलकैप डिफेंस कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी (Ideaforge Technology) के शेयरों में बीते दो ट्रेडिंग सेशन में 29% की तेज़ी दर्ज की गई। शुक्रवार को कमजोर बाजार के बीच कंपनी के शेयर बीएसई पर 20% बढ़कर ₹463.20 तक पहुंच गए। इससे पिछले दिन की तेजी को और विस्तार मिला।

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर बुधवार को 358.85 रुपये के स्तर से दो दिनों में 29 फीसदी बढ़ा है। इसके अलावा, यह शेयर अपने 7 अप्रैल 2025 को छुए गए 52 वीक के लौ 301 रुपये से 54% की रिकवरी कर चुका है। हालांकि, 12 जुलाई 2024 को शेयर का 52 वीक्स हाई लेवल 864.10 रुपये था।

Also Read | MF Investment: ₹70 लाख करोड़ के पार पहुंची म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री, अप्रैल में निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर शुक्रवार को 20 फीसदी या 77.20 रुपये उछलकर 463.20 रुपये पर रहे। इसी के साथ शेयरों में अपर सर्किट लग गया। वहीं, दोपहर 3:20 बजे बीएसई सेंसेक्स में 1.10%% की गिरावट थी। इस दौरान कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग वॉल्यूम 10 गुना से ज्यादा बढ़ गया और NSE व BSE पर कुल मिलाकर लगभग 1.1 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।

कंपनी को Q4 में ₹25.7 करोड़ का घाटा

हालांकि, कंपनी ने मार्च 2025 (Q4FY25) में 25.7 करोड़ रुपये का नेट घाटा दर्ज किया है। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ₹10.3 करोड़ का मुनाफा हुआ था। मार्च तिमाही में कंपनी की आय 80% गिरकर ₹20.3 करोड़ रह गई, जो एक साल पहले ₹102.3 करोड़ थी। ऑर्डर टाइमलाइन में बदलाव और सरकारी खर्च में देरी की वजह से कंपनी को घाटा हुआ है। EBITDA में भी ₹17.41 करोड़ का नुकसान हुआ, जबकि पिछली साल इसी अवधि में ₹20.25 करोड़ का लाभ था।

कंपनी प्रबंधन के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में भारत में ड्रोन इंडस्ट्री को काफी मंदी का सामना करना पड़ा। इसका कारण शुरुआत में आम चुनाव और फिर धीमी सरकारी खरीद प्रक्रिया रही, हालांकि बाज़ार में मांग बनी हुई है।

First Published - May 9, 2025 | 3:31 PM IST

संबंधित पोस्ट