सिगरेट बनाने और बेचने वाली हैदराबाद की कंपनी VST Industries (वजीर सुल्तान टोबैको कंपनी लिमिटेड) के शेयरों ने आज यानी 3 जनवरी को इंट्रा डे में भारी उछाल दर्ज की और कंपनी के शेयर दो दिन के भीतर 28 फीसदी तक उछल गए। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि डी-मार्ट के फाउंडर राधाकिशन शिवकिशन दमानी ने VST Industries के 222,935 इक्विटी शेयरों को खरीद लिया। यह कंपनी के कुल शेयरों का 1.4 फीसदी बैठता है।
भारत के अरबपति उद्योगपतियों की लिस्ट में टॉप 5 में शुमार राधाकृष्ण दमानी के अलावा एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने भी VST Industries के 225,000 शेयरों की खरीदारी की। BSE के डेटा से पता चलता है कि SBI MF ने 3,390 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर खरीदे हैं।
इस बीच, वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज शानदार उछाल देखने को मिला और इसके शेयर इंट्रा-डे ट्रेड में BSE पर 6.5 फीसदी का छलांग लगाते हुए करीब 4 साल के उच्चतम स्तर 4,328 रुपये पर पहुंच गए।
राधाकिशन दमानी और SBI MF के निवेश के बाद कमजोर बाजार में इंट्रां डे के दौरान पिछले दो दिनों में 28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। म्यूचुअल फंड ने भी ओपन मार्केट के जरिए कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई।
BSE डेटा के मुताबिक, दमानी ने VST Industries के शेयर 3,390 रुपये प्रति शेयर की एवरेज प्राइस पर खरीदे। एवेन्यू सुपरमार्ट्स के प्रमोटर यानी दमानी की उनकी डेरिव ट्रेडिंग (Derive Trading ) और ब्राइट स्टार (Bright Star ) के जरिये पहले से ही वीएसटी इंडस्ट्रीज में 30.7 फीसदी हिस्सेदारी है। आज की खरीदारी के बाद यह बढ़कर 32.14 फीसदी हो गई।
BSE डेटा से पता चलता है दो म्यूचुअल फंड, HDFC Mutual Fund (200,000 शेयर) और DSP Mutual Fund (250,000 शेयर) ने सामूहिक रूप से VST Industries में 450,000 शेयर या 2.9 फीसदी हिस्सेदारी बेची है।
इंट्रा-डे में भले ही कंपनी के शेयरों में भारी उछाल देखने को मिला हो, लोकिन मार्केट क्लोजिंग के समय इसके शेयरों में मामूली गिरावट देखने को मिली। BSE पर इसके शेयर 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 4020.65 रुपये पर बंद हुए। हालांकि यह 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर के करीब है। VST Industries के शेयरों ने 1 जनवरी, 2024 यानी साल के पहले ही दिन 4,328.45 रुपये के साथ अपना उच्चतम स्तर दर्ज किया था।