Stock Market Today: नए साल के पहले कारोबारी सेशन में जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिला जिसके बाद भारतीय शेयर बाजार लगभग सपाट बंद हुए। कारोबार के दौरान ज्यादातर समय लाल निशान में रहने के बाद बाजार आखिरी के एक घंटे में हरे निशान में आया जिसके बाद फिर गिरावट में चला गया।
हालांकि, बाजार ने फिर तेजी से सुधार किया और हरे निशान में बंद हुआ। कारोबार के दौरान Sensex, निफ्टी 50, BSE मिडकैप इंडेक्स और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स अपने ऑल टाइम हाई लेवल तक भी पहुंच गए थे।
32 अंक चढ़कर 72,271.94 पर बंद हुआ सेंसेक्स
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 22 अंक गिरकर 72,218.39 पर खुला और कारोबार के दौरान ज्यादातर समय गिरावट में रहा। हालांकि, इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान सेंसेक्स 72561.91 के अपने हाई लेवल को भी छू गया। अंत में यह 32 अंक चढ़कर 72,271.94 पर बंद हुआ।
इसी तरह, Nifty-50 भी पिछले बंद भाव 21,731.40 अंक के मुकाबले 21,727.75 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 21,834.35 के ऑल टाइम हाई लेवल को छू गया। हालांकि, कारोबार के अंत में निफ्टी-50 11 अंक या 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 21,741.90 अंक पर बंद हुआ।
Top Gainers
सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले इंडिया के शेयर में सबसे ज्यादा 2.89 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। साथ ही टेक महिंद्रा, Tata Motors, विप्रो, HCL Tech, ITC, इन्फोसिस, ICICI Bank और Reliance Industries समेत 15 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए।
Top Losers
दूसरी तरफ, भारती एयरटेल का शेयर 1.92 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व समेत 15 कंपनियों के शेयर गिरावट में रहे।
आने वाले दिनों में कैसी रहेगी Sensex-Nifty-50 की चाल ?
अनुकूल इकोनॉमिक आंकड़ों के साथ ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के पर बाजार में पिछले दो महीनों में शानदार उछाल दर्ज किया गया। हालांकि, बाजार के उम्मीद से ज्यादा ऊपर रहने की वजह से आने वाले दिनों में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है।
भारतीय कंपनियां आने वाले हफ्तों में अपनी दिसंबर तिमाही के अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान करना शुरू कर देंगी जिससे बाजार में कंपनी के सेक्टर के अनुसार बाजार में उतार-चढ़ाव आएगा।
वैश्विक बाजारों की रिपोर्ट ?
एशियाई और यूरोपीय बाजारों में नए साल के चलते सोमवार को कारोबार नहीं हुआ जबकि अमेरिका शेयर बाजार शुक्रवार को मामूली गिरावट में बंद हुए।
FIIs
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार को 1,459.12 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
2023 के अंतिम कारोबार सेशन में गिरकर बंद हुआ था शेयर बाजार
शुक्रवार को 2023 के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 170.12 अंक या 0.23 प्रतिशत गिरकर 72,240.26 पर बंद हुआ। निफ्टी 47.30 अंक या 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,731.40 पर बंद हुआ था।