facebookmetapixel
T20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार मेंGDP की रफ्तार तेज, लेकिन अरबपतियों की कमाई पीछे छूटी; 2025 में संपत्ति में गिरावटIT सेक्टर की ग्रोथ पर ब्रेक, FY26 की तीसरी तिमाही में भी कमाई सपाट रहने के पूरे आसार

Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 67 अंक टूटा; निफ्टी 23,750 के नीचे बंद, जानें गिरावट की वजह

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 25.80 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट लेकर 23,727.65 पर क्लोज हुआ।

Last Updated- December 24, 2024 | 4:04 PM IST
Stock Market

Closing Bell: घरेलू शेयर बाजार मंगलवार (24 दिसंबर) को पॉजिटिव शुरुआत के बावजूद लाल निशान में बंद हुए। कोई मजबूत ट्रिगर पॉइंट नहीं मिलने के कारण बाजार लाल और हरे निशान में झूलता रहा। आईटी और मेटल स्टॉक्स में गिरावट ने बाजार को नीचे की तरफ खींचा।

कारोबारियों के अनुसार, इस सप्ताह क्रिसमस और नए साल (New Year) की छुट्टियों पड़ रही है। ऐसे में कोई बड़ा ट्रिगर पॉइंट नहीं होने की वजह से बाजार की चाल सुस्त या लगभग सपाट रह सकती है। वहीं, क्रिसमस के त्यौहार के चलते स्टॉक एक्सचेंज बुधवार, 25 दिसंबर को बंद रहेंगे।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 167 अंकों की बढ़त लेकर 78,707.37 पर खुला। कारोबार के दौरान यह अंक तक चढ़ गया था। अंत में सेंसेक्स 67.30 अंक या 0.09% की गिरावट लेकर 78,472.87 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 25.80 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट लेकर 23,727.65 पर क्लोज हुआ। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 28 के शेयर लाल जबकि 22 के शेयर हरे निशान में बंद हुए।

टॉप लूजर्स

पावर ग्रिड का शेयर सबसे ज्यादा गिरावट लेकर बंद हुआ। इसके अलावा एसबीआई, इन्फोसिस, टाइटन, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, अल्ट्रा सीमेंट, बजाज फाइनेंस, मारुति, टेक महिंद्रा के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में रहे।

टॉप गेनर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स का शेयर सबसे ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। आईटीसी, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, टीसीएस, जोमाटो, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक, सनफार्मा, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर हरे निशान में बंद हुए।

सोमवार को कैसी थी बाजार की चाल ?

पिछले कारोबारी सत्र में प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 हरे रंग में बंद होने के लिए पांच दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया था। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 0.64 फीसदी या 498.58 अंक चढ़कर 78,540.17 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 50 0.95 फीसदी या 165 अंक बढ़कर 23,753.45 के स्तर पर बंद हुआ।

First Published - December 24, 2024 | 3:45 PM IST

संबंधित पोस्ट