facebookmetapixel
सुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकत

Closing Bell: शेयर बाजार में लौटी तेजी! Sensex 455 अंक चढ़ा, Nifty 21,929 पर बंद

TCS और Infosys जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में लिवाली और विदेशी निवेशकों की खरीदारी से बाजार चढ़कर बंद हुआ।

Last Updated- February 06, 2024 | 4:37 PM IST
BSE में लिस्टेड कंपनियों का MCap रिकॉर्ड 445.43 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचा, MCap record of companies listed in BSE reached the level of Rs 445.43 lakh crore

Stock Market Today: एशियाई बाजार में मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। TCS और Infosys जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में लिवाली और विदेशी निवेशकों की खरीदारी से बाजार चढ़कर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 240 अंक की मजबूती लेकर खुला और कारोबार के दौरान 72,261.40 तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 0.63 प्रतिशत या 454.67 अंक की बढ़त लेकर 72,186.09 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.72 प्रतिशत या 157.70 अंक की बढ़त लेकर 21,929.40 के लेवल पर बंद हुआ।

Top Gainers

एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, मारुति, विप्रो, लार्सन एंड टुब्रो, इंफोसिस, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर आज चढ़कर बंद हुए।

Top Losers

दूसरी तरफ, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व और एक्सिस बैंक गिरावट के साथ बंद हुए।

बाजार में तेजी की वजह ?

बता दें इंडेक्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली TCS और Infosys जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी और विदेशी निवेशकों के निवेश से उतार-चढ़ाव भरे कारोबार को दम मिला।

वैश्विक बाजार का क्या हाल ?

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई और हांगकांग का शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए जबकि दक्षिण कोरिया के सियोल और टोक्यो गिरावट लेकर बंद हुए। ज़्यादातर यूरोपीय बाज़ार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे जबकि सोमवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

विदेशी निवेशकों ने डोमेस्टिक मार्केट में डाला पैसा

इसके अलावा विदेशों निवेशकों ने भी घरेलू बाजार में पैसा डाला है। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने सोमवार को 518.88 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

कल कैसी थी बाजार की चाल ?

सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 354.21 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 71,731.42 अंक पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 82.10 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह अंत में 21,771.70 अंक पर बंद हुआ।

First Published - February 6, 2024 | 4:28 PM IST

संबंधित पोस्ट