facebookmetapixel
Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम

Closing Bell: शुरुआती बढ़त के बाद बाजार ने फिर लगाया गोता, Sensex 808 अंक गिरा, Nifty 25,000 के करीब

Share Market Closing Today: BSE का बेंचमार्क इंडेक्स 808.65 अंक या 0.98% गिरकर 81,688.45 के लेवल पर बंद हुआ।

Last Updated- October 04, 2024 | 4:32 PM IST
Nifty50

Stock Market Closing Today: शेयर बाजार में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी 4 अक्टूबर को लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली। आज मार्केट की शुरुआत तो शानदार उछाल के साथ हुई लेकिन यह बढ़त बनाए रखने में कामयाब नहीं हो सका। BSE का बेंचमार्क इंडेक्स 808.65 अंक या 0.98% गिरकर 81,688.45 के लेवल पर बंद हुआ। NSE का Nifty50 25,000 के लेवल के करीब पहुंच गया। इसने 200.25 अंक या 0.79% की गिरावट दर्ज की और 25,049.85 के लेवल पर क्लोज हुआ।

एनालिस्ट्स का मानना है कि मध्य पूर्व में बढ़ते संघर्ष (conflict in the Middle East) से उपजी चिंताओं के मद्देनजर टॉप तेल उत्पादक देशों से कच्चे तेल की सप्लाई में रुकावट आने की आशंका है। माना जा रहा है कि अगर ऐसा हुआ तो तेल की कीमतों में उछाल आएगा और उसका असर भारत जैसे आयातक देशों पर देखने को मिलेगा। भारत पूरी तरह से कच्चे तेल के मामले में दूसरे देशों पर निर्भर है।

आज WTI क्रूड और ब्रेंट क्रूड ऑयल, दोनों में एक डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली। मिडिल ईस्ट में चल रहे तनाव के बीच WTI क्रूड की कीमत 74.71 डॉलर प्रति बैरल रही। जबकि, ब्रेंट क्रूड की कीमत 78.62 पर पहुंच गई। कल यानी 3 अक्टूबर की ट्रेडिंग में अकेले एक दिन में ही क्रूड ऑयल की कीमतों में 5% की तेजी देखी गई थी।

चमके IT और PSU Bank के शेयर

सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो निफ्टी पर सिर्फ दो सेक्टर ऐसे रहे जो हरे निशान में क्लोज हुए। IT शेयरों की बात की जाए तो इंफोसिस, विप्रो, कोफोर्ज, और टेक महिंद्रा के दम पर निफ्टी IT ने ओवरआल 0.36% की बढ़त बनाई। इंफोसिस का शेयर आज टॉप गेनर्स की लिस्ट में भी पहले नंबर पर रहा। जैसा कि भारतीय IT कंपनियां अपनी सितंबर तिमाही की अर्निंग (Q2FY25 earning reports) रिपोर्ट जारी करने वाली हैं। माना जा रहा है कि इस तिमाही में IT कंपनियों की परफॉर्मेंस बेहतर हो सकती है।

इसके अलावा, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक के दम पर Nifty PSU बैंक के शेयरों में भी ओवरआल 0.54 % की बढ़त देखने को मिली। आज NSE पर BoB के शेयर 2.10% चढ़े। कल बैंक ऑफ बड़ौदा मे शेयर बाजार को जानकारी दी थी कि वह अपने ओमान ऑपरेशन को बैंक ढोफर (Bank Dhofar) को बेच देगा। ओमान में BOB के ऑपरेशन का कुल कारोबार 113.35 मिलियन ओमानी रियाल था जबकि नेटवर्थ 25.54 मिलियन ओमानी रियाल थी।

जिन सेक्टरों को मंदी का असर ज्यादा दिखा उनमें FMCG, ऑटो, मीडिया, रियल्टी और OMC (ऑयल मार्केटिंग कंपनियां) शामिल थे। इन सभी में 1% से अधिक की गिरावट आई। गौरतलब है कि निफ्टी मीडिया इंडेक्स शुक्रवार को सबसे ज्यादा 2.53% गिर गया।

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

दिन का अंत मंदड़ियों के पक्ष में हुआ क्योंकि निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 37 लाल निशान में बंद हुए। महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, BPCL और हीरो मोटोकॉर्प ने 3.54 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की। इसके विपरीत, इंफोसिस, ONGC, HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, टाटा मोटर्स और विप्रो उन 13 शेयरों में से थे, जो 1.51% तक की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, नेस्ले, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर शेयरों की लिस्ट में रहे। जबकि,  इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और भारतीय स्टेट बैंक टॉप गेनर्स रहे।

ग्लोबल मार्केट

एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए। चीन की मुख्य भूमि में बाजार छुट्टी के कारण बंद हैं। मिड सेशन की ट्रेडिंग में यूरोपीय बाजार बढ़त पर कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे।

First Published - October 4, 2024 | 3:54 PM IST

संबंधित पोस्ट