बाजार नियामक सेबी ने पंप ऐंड डंप योजनाओं यानी शेयरों में कृत्रिम उछाल लाने व दाम बढ़ने के बाद उसकी बिकवाली के मामले में कई शहरों में तलाशी व जब्ती अभियान चलाया। नियामक ने एक बयान में कहा, सेबी ने कुछ शेयरों में पंप ऐंड डंप मामले में जून 2025 में देश के कई इलाकों में तलाशी व जब्ती अभियान चलाया और आपत्तिजनक कई सबूत जब्त किए। इस मामले की जांच अभी चल रही है।
पंप ऐंड डंप धोखाधड़ी वाला चलन है ,जहां कुछ लोग किसी शेयर में ट्रेडिंग वॉल्यूम सृजित कर कृत्रिम रूप से कीमत चढ़ा देते हैं और फिर निवेशकों की तरफ से इसमें खरीदारी के बाद जब कीमत बहुत ज्यादा ऊपर चली जाती है तो फिर इसे बेच देते हैं। यह अक्सर भ्रामक सूचना के जरिये किया जाता है। इस कदम से निवेशकों को काफी नुकसान होता है।
Also Read: SEBI ने RPT के लिए कंपनियों की सूचना प्रक्रिया में किया बदलाव, बढ़ेगी पारदर्शिता और जवाबदेही
विगत सेबी ने कथित पंप और डंप गतिविधियों में शामिल कुछ प्रवर्तकों और संबंधित संस्थाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। जून 2025 में सेबी ने कुछ शेयरों से जुड़ी पंप और डंप योजनाओं के संबंध में कई स्थानों पर तलाशी और जब्ती अभियान चलाया। बाजार नियामक के अनुसार, आपत्तिजनक साक्ष्य जब्त किए गए और जांच जारी है।
हाल ही में एसएमई से जुड़े मामलों में सेबी ने उन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है, जिन्होंने शेयर की कीमतें बढ़ाने के लिए यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामक वीडियो का इस्तेमाल किया था। इन मामलों में प्रवर्तक इकाइयों द्वारा कथित तौर पर अपने शेयरों को अधिकतम कीमतों पर डंप करना भी शामिल था।