प्रतीकात्मक तस्वीर
देश की सबसे बड़ी एल्कोहल बेवरिज निर्माता यूनाइटेड स्पिरिट्स (united spirits) का शेयर पिछले कुछ कारोबारी सत्रों के दौरान अपने सर्वाधिक ऊंचे स्तरों पर पहुंच गया। त्योहारी सीजन, नई पेशकशों और सभी सेगमेंट में बेहतर संभावनाओं की वजह से तीसरी तिमाही में मजबूत वृद्धि की उम्मीदों से यूनाइटेड स्पिरिट्स (united spirits limited) पिछले महीने 10 प्रतिशत चढ़ गया। तुलनात्मक रूप से निफ्टी-50 सूचकांक इस अवधि में लगभग सपाट बना रहा।
स्पिरिट्स सेगमेंट (spirit segment) में भारतीय बाजार दिग्गज के लिए कई सकारात्मक कारक हैं और दलाल पथ की नजर दिसंबर तिमाही के नतीजों तथा प्रेस्टीज ऐंड एबव (पीऐंडए) या प्रीमियम सेगमेंट के लिए आउटलुक/अनुमान पर रहेगी। कई ब्रोकरों ने यूनाइटेड स्पिरिट्स के लिए वृद्धि 9 फीसदी और बिक्री वृद्धि 14 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।
राजस्व में वृद्धि आंध्र प्रदेश में नीति में बदलाव, नई पेशकशों और उत्पाद मिश्रण में प्रीमियम सेगमेंट की बढ़ती भागीदारी पर आधारित है। इलारा सिक्योरिटीजज को पीऐंडए सेगमेंट एक साल पहले की तिमाही के मुकाबले 13.4 फीसदी तक बढ़ने का अनुमान है, जो पिछली पांच तिमाहियों में उसकी सर्वाधिक वृद्धि होगी।
नुवामा रिसर्च ने आंध्र प्रदेश में हुए नीतिगत सुधारों, शादियों के मजबूत सीजन की वजह से शराब कंपनियों के लिए ऊंचे एक/दो अंक की बिक्री वृद्धि और मजबूत ग्राहक वृद्धि का अनुमान जताया है। ब्रोकरेज के अबनीश रॉय और जैनम गौसर का कहना है, ‘शराब कंपनियों को पिछली अवधि में कमजोर आधार का फायदा मिल रहा है जिससे उन्हें मजबूत वित्तीय परिणाम दर्ज करने में मदद मिल सकती है, क्योंकि उपभोक्ता मांग सुधरी है और बाजार हालात बदले हैं।’
Opening bell के पहले पढ़े ले, क्या कह रहे एक्सपर्ट Capital goods, engineering firms के Q3 रिजल्ट पर
Force Motors: योगी सरकार से मिला ‘बहुत बड़ा’ ऑर्डर, तो शेयर हुआ 7,300 के पार