कंपनियां

Force Motors: योगी सरकार से मिला ‘बहुत बड़ा’ ऑर्डर, तो शेयर हुआ 7,300 के पार

Force Motors को ये ठेका UP Government के चिकित्सकीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से मिला है, जिसे कंपनी को Dec,2024 से March,2025 के बीच पूरा करना है।

Published by
निमिष कुमार   
Last Updated- January 02, 2025 | 11:26 PM IST

फोर्स मोटर्स का शेयर 11.5% चढ़कर 7,394 रुपये के हाई को छू गया। Force Motors के शेयर में ये जबरदस्त उछाल कंपनी को उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सकीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से एंबुलेंस आपूर्ति के एक बड़े ऑर्डर के चलते आया है। बीएसई पर फोर्स मोटर्स के शेयरों में 8.69 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई और यह 7,208 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

क्या है Force Motors को मिला UP Govt का आर्डर

फोर्स मोटर्स ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सकीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को बीएस-6 डीजल एंबुलेंस ( BS-VI diesel ambulance) की 2,429 एंबुलेंस की आपूर्ति की जाएगी। फोर्स मोटर्स लिमिटेड (Force Motors Limited) ने ठेके की वित्तीय जानकारी दिए बिना कहा कि आपूर्ति दिसंबर, 2024 से मार्च, 2025 के बीच की जाएगी। कंपनी ने बाद में एक बयान में कहा कि फोर्स मोटर्स से 2429 एंबुलेंस खरीदने का यूपी सरकार के स्वास्थ्य विभाग का फैसला राज्य की स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

कंपनी ने कहा कि ये वाहन आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाने और शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों निवासियों के लिए समय पर चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। ये वाहन कई कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध हैं, जिनमें रोगी परिवहन, बुनियादी जीवन समर्थन (बीएलएस), उन्नत जीवन समर्थन (एएलएस), और मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) शामिल हैं, जो स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की अलग-अलग ज़रूरतों को पूरा करते हैं। फोर्स मोटर्स को इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा पहल के लिए यूपी सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चुना गया है।

फोर्स मोटर्स के प्रबंध निदेशक प्रसन फिरोदिया (Prasan Firodia, Managing Director, Force Motors) ने कहा, “यह भारत की अनूठी स्वास्थ्य सेवा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भरोसेमंद समाधान प्रदान करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है।”

It’s Official : अब मीडिया-मनोरंजन में Reliance का 70 हजार करोड़ का बड़ा कदम, शेयर मार्केट को किया inform

Force Motors की 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही की Financial data sheet

30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में परिचालन से राजस्व 7.75% बढ़कर 1,941.33 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 43.83% बढ़कर 135.02 करोड़ रुपये हो गया, जबकि परिचालन से राजस्व (Operating revenue) में Q2 FY24 की तुलना में Q2 FY25 में 7.75% की वृद्धि हुई और यह 1,941.33 करोड़ रुपये हो गया। इन वित्तीय नतीजों के बाद फोर्स मोटर्स का शेयर 17.09% बढ़कर 7,468.50 रुपये पर पहुंच गया था, क्योंकि कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 43.83% बढ़कर 135.02 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में यह 93.87 करोड़ रुपये था।

कंपनी का कर से पहले का लाभ वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 211.48 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में दर्ज 146.77 करोड़ रुपये से 44.09% अधिक है। वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में कुल व्यय सालाना आधार पर 4.41% बढ़कर 1,732.70 करोड़ रुपये हो गया। समीक्षाधीन अवधि के दौरान कर्मचारी लाभ व्यय 129.76 करोड़ रुपये (सालाना आधार पर 4.58% की वृद्धि) रहा, जबकि वित्त लागत 5.43 करोड़ रुपये (सालाना आधार पर 65.72% की कमी) रही।

छमाही आधार पर कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ H1 FY25 में 54.36% बढ़कर 250.72 करोड़ रुपये हो गया, जबकि H1 FY24 में यह 162.43 करोड़ रुपये था। H1 FY25 में कंपनी का परिचालन राजस्व 16.33% बढ़कर 3,826.23 करोड़ रुपये हो गया।

फोर्स मोटर्स हल्के वाणिज्यिक वाहनों, उपयोगिता वाहनों और इंजनों के निर्माण में लगी हुई है। यह एक ऑटोमोबाइल कंपनी है जो ऑटोमोटिव घटकों, समुच्चयों और वाहनों की एक श्रृंखला के डिजाइन, विकास और निर्माण पर ध्यान केंद्रित करती है।

ITC- ITC Hotels डीमर्जर, शेयर कीमतों पर क्या कह रहें हैं बाजार विशेषज्ञ 

ITC- ITC Hotels को लेकर आ गई Nuvama Report

 

First Published : January 2, 2025 | 11:13 PM IST