facebookmetapixel
Magicbricks अपने प्रोडक्ट्स में AI बढ़ाएगा, अगले 2-3 साल में IPO लाने की भी तैयारीअनिश्चितता के बावजूद वैश्विक अर्थव्यवस्था लचीली, भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत: RBI गवर्नर9 महीनों में 61% की शानदार उछाल: क्या 2025 में चांदी सोने से आगे निकल जाएगी?Maruti Suzuki ने मानेसर प्लांट से J&K तक पहली बार 100 से ज्यादा कारों की डिलीवरी कर रचा नया इतिहासRBI e-Rupee: क्या होती है डिजिटल करेंसी और कैसे करती है काम?इन 15 स्टॉक्स में छिपा है 32% तक का मुनाफा! Axis Securities ने बनाया टॉप पिक, तुरंत चेक करें स्टॉक्स की लिस्टMarket This Week: बैंकिंग-मेटल स्टॉक्स से बाजार को बल, सेंसेक्स-निफ्टी 1% चढ़े; निवेशकों की वेल्थ ₹5.7 ट्रिलियन बढ़ीGST घटने का असर: इस साल दीवाली पर रिकॉर्ड कारोबार का अनुमान, कारोबारियों में जबरदस्त उत्साहअमेरिका से लेकर भारत तक, जानें किस देश की तिजोरी में है सबसे ज्यादा सोनादिल्ली में एक राइडर ने भरा ₹61,000 जुर्माना! बिना हेलमेट बाइक चलाना बन रहा महंगा सौदा

Pharma Stock में तगड़ा मौका! ₹1500 तक जाने का अनुमान, ब्रोकरेज की BUY रेटिंग

आईआईएफएल कैपिटल (IIFL Capital) ने फार्मा स्टॉक एंटरो हेल्थकेयर (Entero Healthcare) को खरीदने की सलाह दी है।

Last Updated- April 03, 2025 | 12:40 PM IST
Torrent Pharma Stock

Pharma Stock to Buy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बावजूद फार्मा कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला। ऐसा इसलिए क्योंकि रेसिप्रोकल टैरिफ से फार्मास्युटिकल उत्पादों को बाहर रखा गया है। निफ्टी फार्मा में 4.9 प्रतिशत की तेजी आई और यह कारोबार के दौरान 21,996.6 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म आईआईएफएल कैपिटल (IIFL Capital) ने फार्मा स्टॉक एंटरो हेल्थकेयर (Entero Healthcare) को खरीदने की सलाह दी है। कंपनी के शेयरों में आज तेजी भी देखने को मिल रही है और यह बीएसई पर 2.5% तक चढ़ गए।

Also Read: Pharma Industry: भारत की सस्ती दवाओं पर अमेरिका मेहरबान! नए फैसले से कंपनियों को होगा अरबों का मुनाफा

Entero Healthcare: टारगेट प्राइस ₹1500| रेटिंग BUY| अपसाइड 29%|

आईआईएफएल कैपिटल ने एंटरो हेल्थकेयर (Entero Healthcare) पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर लॉन्ग टर्म लिहाज से 1500 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। इस तरह से स्टॉक 29% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है।

शेयर के प्रदर्शन पर नजर डाले तो यह अपने हाई से 27% नीचे है। वहीं, पिछले तीन महीने में शेयर 16.06% और छह महीने में 14.86% टूट गया है। जबकि एक साल में शेयर ने 17.91% का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,583 रुपये और 52 वीक लो 986 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 5,111.94 करोड़ रुपये है।

फार्मा स्टॉक पर ब्रोकरेज की कमेंट्री

ब्रोकरेज का कहना है कि एंटेरो हेल्थकेयर (Entero) भारत के अत्यधिक बंटे हुए दवा वितरण बाजार में सबसे बड़े और तेज़ी से बढ़ते फार्मास्युटिकल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म्स में से एक है। देश के तीन प्रमुख राष्ट्रीय हेल्थकेयर उत्पाद डिस्ट्रीब्यूटर – केइमेड, फार्मईज़ी और एंटेरो – की संयुक्त बाजार हिस्सेदारी फिलहाल 8-10% के बीच है, जो वित्त वर्ष 2027-28 तक बढ़कर 20-30% तक पहुंचने की संभावना है। यह वृद्धि ₹3.3 लाख करोड़ के कुल उपलब्ध बाज़ार (TAM) में हो रहे तेजी से एकीकरण (consolidation) और 10-11% की वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से संभव होगी।

ब्रोकरेज ने कहा कि एंटेरो का मॉडल दूसरों से अलग है क्योंकि यह केवल मांग पूर्ति (demand fulfilment) ही नहीं बल्कि निर्माताओं के लिए कमर्शियल समाधान (commercial solutions) भी प्रोवाइड करती है। इससे इस बंटे हुए बाजार में कंपनी के लिए तेज़ ग्रोथ की अपार संभावनाएं बनती हैं।

आइआइएफएल कैपिटल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि एंटेरो की आय वित्त वर्ष 2024-25 से 2027-28 के बीच 24% CAGR की दर से बढ़ेगी। इसमें 16.5% वृद्धि ऑर्गेनिक राजस्व से (जो इंडियन फार्मा मार्केट की ग्रोथ का 1.5-2 गुना है) और शेष 8-8.5% सालाना वृद्धि अधिग्रहणों (acquisitions) से होगी। कंपनी पर हम ‘BUY’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू कर रहे हैं।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - April 3, 2025 | 12:40 PM IST

संबंधित पोस्ट