Pharma Stock to Buy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बावजूद फार्मा कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला। ऐसा इसलिए क्योंकि रेसिप्रोकल टैरिफ से फार्मास्युटिकल उत्पादों को बाहर रखा गया है। निफ्टी फार्मा में 4.9 प्रतिशत की तेजी आई और यह कारोबार के दौरान 21,996.6 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म आईआईएफएल कैपिटल (IIFL Capital) ने फार्मा स्टॉक एंटरो हेल्थकेयर (Entero Healthcare) को खरीदने की सलाह दी है। कंपनी के शेयरों में आज तेजी भी देखने को मिल रही है और यह बीएसई पर 2.5% तक चढ़ गए।
आईआईएफएल कैपिटल ने एंटरो हेल्थकेयर (Entero Healthcare) पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर लॉन्ग टर्म लिहाज से 1500 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। इस तरह से स्टॉक 29% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है।
शेयर के प्रदर्शन पर नजर डाले तो यह अपने हाई से 27% नीचे है। वहीं, पिछले तीन महीने में शेयर 16.06% और छह महीने में 14.86% टूट गया है। जबकि एक साल में शेयर ने 17.91% का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,583 रुपये और 52 वीक लो 986 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 5,111.94 करोड़ रुपये है।
ब्रोकरेज का कहना है कि एंटेरो हेल्थकेयर (Entero) भारत के अत्यधिक बंटे हुए दवा वितरण बाजार में सबसे बड़े और तेज़ी से बढ़ते फार्मास्युटिकल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म्स में से एक है। देश के तीन प्रमुख राष्ट्रीय हेल्थकेयर उत्पाद डिस्ट्रीब्यूटर – केइमेड, फार्मईज़ी और एंटेरो – की संयुक्त बाजार हिस्सेदारी फिलहाल 8-10% के बीच है, जो वित्त वर्ष 2027-28 तक बढ़कर 20-30% तक पहुंचने की संभावना है। यह वृद्धि ₹3.3 लाख करोड़ के कुल उपलब्ध बाज़ार (TAM) में हो रहे तेजी से एकीकरण (consolidation) और 10-11% की वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से संभव होगी।
ब्रोकरेज ने कहा कि एंटेरो का मॉडल दूसरों से अलग है क्योंकि यह केवल मांग पूर्ति (demand fulfilment) ही नहीं बल्कि निर्माताओं के लिए कमर्शियल समाधान (commercial solutions) भी प्रोवाइड करती है। इससे इस बंटे हुए बाजार में कंपनी के लिए तेज़ ग्रोथ की अपार संभावनाएं बनती हैं।
आइआइएफएल कैपिटल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि एंटेरो की आय वित्त वर्ष 2024-25 से 2027-28 के बीच 24% CAGR की दर से बढ़ेगी। इसमें 16.5% वृद्धि ऑर्गेनिक राजस्व से (जो इंडियन फार्मा मार्केट की ग्रोथ का 1.5-2 गुना है) और शेष 8-8.5% सालाना वृद्धि अधिग्रहणों (acquisitions) से होगी। कंपनी पर हम ‘BUY’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू कर रहे हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)