facebookmetapixel
रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण की भविष्य की दिशामुक्त व्यापार समझौतों के क्रियान्वयन की तैयारीEditorial: भारतीय सेवा क्षेत्र का विरोधाभासMaharashtra: व्यापार में सुधार के लिए जिला कलेक्टरों को मिली अतिरिक्त शक्तियांअगले साल 30 जून तक किसान कर्ज माफी पर फैसला लेगी महाराष्ट्र सरकारअक्टूबर में हुई बारिश से पूर्वी उत्तर प्रदेश में धान की फसल और आलू की बुआई नष्टग्लोबल अनिश्चित माहौल में सावधानी से करें निवेश, BFSI समिट में म्यूचुअल फंड विशेषज्ञों ने दी रायVedanta Q2 Results: मुनाफा 38% गिरकर ₹3479 करोड़ पर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले और सेटलमेंट से घटा प्रॉफिटपहली छमाही में केंद्र का राजकोषीय घाटा सालाना लक्ष्य का 36.5% पहुंचा: सीजीएStock Market This Week: अक्टूबर में 7 माह की सबसे बड़ी बढ़त, मजबूत Q2 नतीजों और FIIs की वापसी से मिला सहारा

Bharti Airtel ने Indus Towers में खरीदी 1 फीसदी हिस्सेदारी, Vodafone Group ने ब्लॉक डील के जरिये बेचे शेयर

शेयर खरीदारी के बाद Bharti Airtel की भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम टावर प्रोवाइडर कंपनी Indus Towers में हिस्सेदारी बढ़कर करीब 49 हो गई है।

Last Updated- June 19, 2024 | 12:58 PM IST
5G spectrum auctions: Airtel buys 97 MHz spectrum worth Rs 6,857 crore in auction

Bharti Airtel Indus Towers Share Acquisition: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम प्रोवाइडर कंपनी इंडस टावर्स (Indus Towers) में 1 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। कंपनी ने आज शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताया कि उसने इंडस टावर्स के करीब 2.695 करोड़ शेयरों को खरीद लिया। खरीदारी के बाद भारती एयरटेल की इंडस टावर्स में हिस्सेदारी बढ़कर करीब 49 फीसदी हो गई है।

आज की खरीदारी से पहले सुनील मित्तल की कंपनी-भारती एयरटेल की इंडस टावर्स में 47.95 फीसदी हिस्सेदारी थी। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश कंपनी वोडाफोन ग्रुप पीएलसी ने आज इंडस टावर्स के करीब 20 फीसदी शेयरों को बेच दिया है। रिपोर्ट ने कहा कि वोडाफोन ग्रुप ने इंडस टावर्स के 53.3 करोड़ शेयरों को 17,065 करोड़ रुपये में बेचे। इंडस टावर्स में वोडाफोन की हिस्सेदारी खरीदने की दौड़ में प्राइवेट इक्विटी फर्म आई स्क्वैयर्ड कैपिटल (I Squared Capital) और स्टोनपीक (Stonepeak) भी शामिल थीं।

यह भी पढ़ें: DEE Development Engineers IPO: आज ओपन हो रहा 418 करोड़ रुपये का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड से लेकर लिस्टिंग तक की पूरी डिटेल

वोडाफोन लगातार कम कर रही हिस्सेदारी

गौरतलब है कि Vodafone Group Plc को अपनी भारतीय यूनिट से काफी नुकसान देखने को मिला है। ब्रिटिश कंपनी ने भारत में अब और निवेश नहीं करने का फैसला किया है। ब्रिटिश कंपनी ने साल 2022 में ही ऐलान किया था कि वह इंडस टावर्स में अपनी मौजूदा 28 फीसदी हिस्सेदारी को बेच देगी। हालांकि, यह अपने शेयरों को उस रफ्तार से नहीं बेच सकी, जितने की उम्मीद थी। आज शेयर बिक्री से पहले, वोडाफोन ग्रुप की अलग-अलग यूनिट्स के जरिये इंडस टावर्स में 21.5 फीसदी हिस्सेदारी थी।

Indus Towers के शेयरों में गिरावट

12:37 बजे Indus Towers के शेयर 2.89 फीसदी की गिरावट के साथ 334.60 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयरों में करीब 10 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली थी और शेयर लुढ़ककर 311.40 के लो लेवल तक आ गए थे।

Bharti Airtel के शेयर भी लुढ़के

12:39 बजे भारती एयरटेल की शेयर प्राइस में भी 0.90% की गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर 1,415.45 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं, जबकि इनकी ओपनिंग प्राइस 1,433.95 रुपये थी। भारती एयरटेल ने 1 साल में निवेशकों को करीब 70 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 6 महीने में 42 फीसदी तक चढ़ चुके हैं।

First Published - June 19, 2024 | 12:20 PM IST

संबंधित पोस्ट