facebookmetapixel
मराठवाड़ा में भारी बारिश और बाढ़ से तबाही, सरकार ने दिवाली से पहले किसानों को आर्थिक मदद का आश्वासन दियाफ्री बिजली से डिस्कॉम्स लाखों करोड़ के घाटे में!लद्दाख में हिंसक हुआ विरोध, 4 लोगों की मौत, 30 घायल; सोनम वांगचुक ने जताया दुखZerodha Fund House का AUM 2 साल में ₹8,000 करोड़ के पार, सिर्फ डायरेक्ट प्लान से हासिल की सफलताअब कतर में भी चलेगा UPI, शुरू हुई पेमेंट सर्विस; भारतीय यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधाJioBlackRock Flexi Cap Fund: स्कीम की 6 खास बातें, निवेश से पहले जरूर जान लेंलद्दाख में हिंसक हुआ विरोध, प्रदर्शनकारियों ने लेह में बीजेपी दफ्तर में लगाई आगCabinet Decisions: चुनाव से पहले बिहार को बड़ा तोहफा, ₹6014 करोड़ के रेलवे और हाईवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरीशिपबिल्डिंग और मरीन सेक्टर को तगड़ा बूस्ट, मोदी सरकार ने ₹69,725 करोड़ के पैकेज को दी मंजूरीDiwali Bonus: रेलवे कर्मचारियों को दिवाली बोनस की मंजूरी, 78 दिन के वेतन के बराबर मिलेगा पेमेंट

Q1 रिजल्ट्स के बाद दिग्गज Auto Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, BUY की दी सलाह; 17% रिटर्न का अनुमान

Auto Stock to Buy: ब्रोकरेज कंपनियां ऑटो स्टॉक पर पॉजिटिव नजर आ रही है। बेहतर आउटलुक को देखते हुए मारुति सुजुकी पर BUY रेटिंग दी है।

Last Updated- August 01, 2025 | 12:58 PM IST
Maruti Suzuki Share Price

Maruti Suzuki Share price: ऑटो सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) के शेयर शुक्रवार (1 अगस्त) को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 2 फीसदी तक गिर गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट जून तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद देखने को मिली। मारुति के तिमाही नतीजे बाजार की उम्मीदों के अनुरूप रहे। ब्रोकरेज कंपनियां ऑटो स्टॉक पर पॉजिटिव नजर आ रही है। ज्यादातर ब्रोकरेज कंपनियों ने बेहतर आउटलुक को देखते हुए मारुति सुजुकी पर BUY रेटिंग दी है।

Maruti Suzuki पर Motilal Oswal: ₹14,476| टारगेट प्राइस BUY|

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने मारुति सुज़की के शेयर पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 14,476 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 15 फीसदी का अपसाइड दे सकता है। मारुति के शेयर गुरुवार को 12,634 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज के अनुसार, मारुति सुजुकी FY25-27 के दौरान 10% की आय में कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) दे सकती है। इसे नए प्रोडक्ट लॉन्च और मजबूत एक्सपोर्ट ग्रोथ से सपोर्ट मिल सकता है। FY26E के लिए 25.9 गुना और FY27E के लिए 23.4 गुना ईपीएस के साथ मारुति सुजुकी का वैल्यूएशन आकर्षक नजर आता है।

यह भी पढ़ें: 381 मेगावाट ऑर्डर की खबर से चमका एनर्जी शेयर, गिरते बाजार में भी 6% उछला भाव; 5 साल में दिया 928% रिटर्न

Maruti Suzuki पर Nuvama: ₹14,300| टारगेट प्राइस BUY|

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी मारुति सुजुकी के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 14,300 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 13 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है।

ब्रोकरेज का कहना है कि मारुति सुजुकी की पहली तिमाही की आय (YoY) पर 8% बढ़कर ₹38,410 करोड़ पहुंच गई। यह अनुमान से 5% अधिक रही। यह वृद्धि बेहतर मॉडल/रीजन/CNG मिक्स, ज्यादातर मॉडलों में छह एयरबैग जोड़ने और स्पेयर पार्ट्स की अधिक बिक्री के कारण संभव हुई। हालांकि, EBITDA सालाना आधार पर 11% घटकर ₹4,000 करोड़ रहा, जो अनुमान के अनुसार ही था।

ब्रोकरेज ने कहा कि बेहतर रियलाइजेशन और अन्य इनकम को ध्यान में रखते हुए हम FY26E और FY27E के लिए EPS अनुमान को क्रमशः 2% और 4% बढ़ा रहे हैं। आने वाले समय में, e-विटारा मॉडल और एक नया ICE SUV लॉन्च, साथ ही SUV और CNG सेगमेंट में निरंतर वृद्धि और मजबूत निर्यात, वॉल्यूम ग्रोथ को समर्थन देंगे।

Maruti Suzuki पर Centrum Broking: ₹14,719| टारगेट प्राइस BUY|

इसके अलावा सेंट्रम ब्रोकिंग ने भी मारुति सुजुकी पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 14,719 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव से 17 फीसदी ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: 67% तक मुनाफे का मौका! Burger King ब्रांड वाली कंपनी पर 4 ब्रोकरेज फर्मों का भरोसा बरकरार

Marurti Suzuki Share: कैसे रहे Q1 नतीजे?

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के दौरान अपने नेट प्रॉफिट में 0.8 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की है और यह 3,792.4 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 3,759.7 करोड़ रुपये था। हालांकि छोटी कारों की बिक्री में लगातार गिरावट और शहरी बाजारों में कमजोर मांग के कारण घरेलू बिक्री में गिरावट आई। लेकिन निर्यात में 37 प्रतिशत की वृद्धि ने इसकी भरपाई कर दी।

अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की कुल आय 40,493 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले की समान तिमाही में हुई 36,840 करोड़ रुपये की आय के मुकाबले 10 प्रतिशत अधिक रही। बीती तिमाई के दौरान कंपनी की कुल बिक्री 5,27,861 वाहन रही जिसमें से घरेलू बिक्री की हिस्सेदारी लगभग 4,30,889 और निर्यात की हिस्सेदारी 96,972 वाहन रही।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। शेयर बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - August 1, 2025 | 12:51 PM IST

संबंधित पोस्ट