facebookmetapixel
नए GST रेट्स का पहला दिन: डिजिटल पेमेंट ₹11 लाख करोड़ के पारDSP MF का नया Nifty 500 FlexiCap Quality 30 ETF क्यों है खास? जानें किस स्ट्रैटेजी पर और कहां लगेगा पैसाकेंद्र सरकार के कर्मचारियों को UPS में भी NPS की तरह मिलेगी टैक्स छूट, 30 सितंबर तक चुनने का मौकाTax Audit Deadline Extension: CBDT ने टैक्स ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने की समयसीमा 31 अक्टूबर तक बढ़ाईH-1B वीजा फीस बढ़ने के बाद IT Funds: क्या करें निवेशक — पैसा लगाएं या बना लें दूरी?PMJDY खाताधारक ध्यान दें! 30 सितंबर तक करा लें Re-KYC, वर्ना बंद हो जाएगा आपका अकाउंटHAL: Defence PSU को मिला ₹62,370 करोड़ का मेगा ऑर्डर, 97 तेजस फाइटर जेट की डील फाइनल; शेयर मूवमेंट पर रखें नजरभारतीय सड़कों पर फिर दौड़ेगी Skoda Octavia RS, प्री-बुकिंग 6 अक्टूबर से शुरू; चेक करें संभावित कीमतUPI New Rules: PhonePe, GPay या Paytm यूज करने वाले दें ध्यान! 3 नवंबर से बदल जाएंगे ये UPI नियमबीमा कंपनी ICICI Lombard देने जा रही डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी फिक्स – जानें डिटेल्स

67% तक मुनाफे का मौका! Burger King ब्रांड वाली कंपनी पर 4 ब्रोकरेज फर्मों का भरोसा बरकरार

भारत में तेज ग्रोथ, वैल्यू मील्स और डिलीवरी में मुनाफा बढ़ा रही Burger King कंपनी पर ब्रोकरेज फर्म्स का दांव, 67% तक रिटर्न का अनुमान

Last Updated- August 01, 2025 | 11:56 AM IST
Restaurant Brands Asia

Burger King और Popeyes जैसे बड़े इंटरनेशनल ब्रांड्स चलाने वाली कंपनी Restaurant Brands Asia (RBA) के ताजा नतीजे आने के बाद ब्रोकरेज हाउसों का कहना है कि कंपनी भारत में अच्छी ग्रोथ दिखा रही है और इंडोनेशिया में भी थोड़ी बहुत रिकवरी शुरू हो गई है। चार प्रमुख ब्रोकरेज, मोतीलाल ओसवाल, PL कैपिटल, सेंट्रम और एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग, ने कंपनी पर भरोसा जताया है और ₹87 से लेकर ₹135 तक के टारगेट दिए हैं। अधिकतर ब्रोकरेज ने इसे खरीदने की सलाह (BUY या ADD) दी है।

मोतीलाल ओसवाल: RBA भारत में जबरदस्त परफॉर्मेंस, टारगेट ₹135

मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक, RBA ने पिछले कुछ समय में अपने प्रतिद्वंद्वियों से बेहतर प्रदर्शन किया है, खासतौर पर भारत में। कंपनी की बिक्री में 13% की बढ़त देखी गई, और स्टोर की संख्या भी बढ़ी है। कस्टमर एंगेजमेंट के लिए हर तिमाही में नए ऑफर्स लाने की योजना है। ग्रॉस मार्जिन 67.7% रहा, जिसे कंपनी 2029 तक 70% तक ले जाना चाहती है। EBITDA में भी 29% की बढ़त हुई। इंडोनेशिया में हालात कमजोर हैं, लेकिन वहां भी कंपनी धीरे-धीरे नुकसान कम कर रही है। मोतीलाल का मानना है कि भारत की मजबूत स्थिति को देखते हुए कंपनी आने वाले सालों में और बेहतर कर सकती है, इसलिए उन्होंने ₹135 का टारगेट प्राइस रखा है और “BUY” की सलाह दी है। जो उसके मौजूदा भाव ₹81 के मुकाबले 67% अपसाइड है।

यह भी पढ़ें: 381 मेगावाट ऑर्डर की खबर से चमका एनर्जी शेयर, गिरते बाजार में भी 6% उछला भाव; 5 साल में दिया 928% रिटर्न

PL कैपिटल: वैल्यू ऑफर और कॉस्ट कटिंग पर फोकस, टारगेट ₹87

PL कैपिटल की नजर में भी RBA भारत में सही दिशा में जा रही है। कंपनी ₹79 और ₹99 में सस्ते वैल्यू मील्स देकर ग्राहकों को आकर्षित कर रही है, साथ ही डिजिटल ऑर्डरिंग, मेन्यू इनोवेशन और डिलीवरी में लागत घटाने पर भी काम कर रही है। इंडोनेशिया में कंपनी ने नए स्टोर खोलने पर ब्रेक लगा दिया है और लागत में कटौती के जरिए नुकसान कम करने की कोशिश हो रही है। हालांकि, अभी कंपनी को ऑपरेशनल लेवल पर मुनाफा कमाने में वक्त लगेगा। इसलिए PL कैपिटल ने “Accumulate” की रेटिंग दी है और ₹87 का टारगेट रखा है।

Restaurant Brands Asia पर सेंट्रम: डाइन-इन ने किया कमाल, टारगेट ₹90

सेंट्रम का मानना है कि इस तिमाही में डाइन-इन बिज़नेस ने डिलीवरी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। कंपनी की औसत डेली सेल्स (ADS) ₹1.2 लाख रही है और Same Store Sales में 2.6% की बढ़त दिखी है। भारत में RBA हर साल 60-80 स्टोर खोलने का प्लान बना रही है और 2029 तक 70% का ग्रॉस मार्जिन हासिल करना चाहती है। इंडोनेशिया में घाटा कम करने के लिए घाटे में चल रहे स्टोर बंद कर दिए गए हैं। कंपनी Gen-Z और मिलेनियल ग्राहकों के लिए सस्ते और आकर्षक ऑफर्स ला रही है। सेंट्रम ने “ADD” की सलाह दी है और टारगेट प्राइस ₹90 रखा है।

यह भी पढ़ें: FMCG Stock To Buy: Q1 नतीजों से मिला दम, दो दिन में 11% चमका शेयर; ब्रोकरेज बोले- अभी और उड़ेगा

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग: लागत बढ़ी लेकिन दिशा सही, टारगेट ₹105

एंटीक की रिपोर्ट कहती है कि भारत में कंपनी की बिक्री उम्मीद से बेहतर रही लेकिन मुनाफा थोड़ा कमजोर रहा क्योंकि कर्मचारियों की लागत और कुछ लीज समझौतों को जल्दी खत्म करने की वजह से खर्च बढ़ गया। हालांकि, कंपनी BK Café और मेन्यू इनोवेशन के जरिए ज्यादा ट्रैफिक लाना चाहती है। इंडोनेशिया में चिकन आधारित मेन्यू पर फोकस किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में सुधार की उम्मीद है। एंटीक ने कंपनी का टारगेट बढ़ाकर ₹105 कर दिया है और “BUY” की सलाह दोहराई है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - August 1, 2025 | 11:54 AM IST

संबंधित पोस्ट