June Auto Sales Forecast: घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities) के एनालिस्ट्स का मानना है कि जून 2025 की ऑटो बिक्री मिली-जुली रह सकती है। टू-व्हीलर और ट्रैक्टर सेगमेंट में मजबूती दिख सकती है। जबकि पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स में कमजोरी रह सकती है।
नुवामा के अनुसार, ग्रामीण मांग और शादी का सीजन टू-व्हीलर और ट्रैक्टर की बिक्री को सहारा देगा। वहीं, कमजोर ग्राहक सेंटीमेंट्स और डीलरशिप पर डिले होने वाली खरीदारी पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट को प्रभावित कर सकती है।
ब्रोकरेज फर्म ने ऑटो सेक्टर में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra), टीवीएस मोटर (TVS Motor), मदरसन वायरिंग (Motherson Wiring), उनो इंडिया (Uno Minda) और अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) जैसे स्टॉक्स पर भरोसा जताया है।
ब्रोकरेज फर्म के एनालिस्ट्स का कहना है कि वित्त वर्ष 25-27 के दौरान ट्रैक्टर, एसयूवी और टू-व्हीलर सेगमेंट में हाई सिंगल-डिजिट ग्रोथ की संभावना है। यह सेगमेंट कमर्शियल व्हीकल्स से बेहतर प्रदर्शन करेगा।
नुवामा को उम्मीद है कि जून में टू-व्हीलर की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 7 प्रतिशत बढ़ सकती है। ग्रामीण मांग और मौसमी कारक इसके पीछे प्रमुख कारण हैं। एक्सपोर्ट में भी डबल डिजिट में तेजी देखी जा सकती है। खासकर लैटिन अमेरिका और अफ्रीका में डिमांड मजबूत है।
ब्रोकरेज का अनुमान है कि जून में टीवीएस मोटर की बिक्री सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 4.1 लाख यूनिट तक पहुंच सकती है। आयशर मोटर्स (Royal Enfield) की बिक्री 15% बढ़कर 84,000 यूनिट हो सकती है। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) और बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की बिक्री 9% बढ़कर क्रमशः 5.5 लाख और 3.9 लाख यूनिट रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें…मुकेश अंबानी के जियो फाइनेंशियल का शेयर ₹400 के पार जाएगा? जानिए 5 दमदार संकेत
ब्रोकरेज के अनुसार, अच्छे मानसून और सकारात्मक किसान सेंटीमेंट्स के चलते घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में सालाना आधार पर करीब 7% ग्रोथ का अनुमान है। महिंद्रा एन्ड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के फार्म डिवीजन की बिक्री 7% बढ़कर 50,800 यूनिट हो सकती है। Escorts (Kubota सहित) की बिक्री 2% बढ़कर 11,500 यूनिट हो सकती है।
नुवामा ने इस सेगमेंट में करीब 5% की गिरावट आने की आशंका जताई है। ब्रोकरेज के मुताबिक़, ग्राहक पूछताछ कम है और डीलरशिप पर खरीदी में देरी देखी जा रही है। हालांकि डिस्काउंट्स अभी भी ऊंचे स्तर पर हैं। महिंद्रा एन्ड महिंद्रा की बिक्री जून में सालाना आधार पर 12% बढ़कर 78,000 यूनिट हो सकती है। इसमें पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल और थ्री-व्हीलर शामिल हैं। ह्युंडई (Hyundai) की बिक्री 6% गिरकर 61,000 यूनिट रह सकती है। जबकि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) की पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 5% घटकर क्रमशः 1.71 लाख और 41,600 यूनिट हो सकती है।
ब्रोकरेज ने इस सेगमेंट में जून महीने के दौरान करीब 4% की गिरावट का अनुमान जताया है। हालांकि, ई-वे बिल जेनरेशन बढ़ा है। लेकिन फाइनेंसिंग चुनिंदा हो रही है। मई में AC नॉर्म्स लागू होने से पहले की प्री-बाइंग और फ्लीट की पर्याप्त उपलब्धता भी बिक्री को प्रभावित कर सकती है। आयशर की वीई कमर्शियल वाहन (वीईसीवी) बिक्री 2% बढ़कर 7,600 यूनिट हो सकती है। जबकि अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की बिक्री 14,900 यूनिट पर स्थिर रहने की संभावना है। टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 2% घटकर 31,400 यूनिट हो सकती है।