facebookmetapixel
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगे

बाजार खुलते ही मेटल स्टॉक्स ने दिखाया दम, वेदांत; टाटा स्टील और JSW स्टील में तेजी, 4% तक चढ़े शेयर

वेदांत लिमिटेड 1.50%, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड 3%, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड 1.75% और वीसा स्टील लिमिटेड (VISA STEEL) के शेयर 4.74% तक चढ़ गए।

Last Updated- December 23, 2024 | 10:25 AM IST
Bullish outlook on metal stocks

Metal Stocks: घरेलू शेयर बाजार लगातार पांच दिन की गिरावट के बाद सोमवार (23 दिसंबर) को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन उछाल के साथ खुले। वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच मेटल स्टॉक्स में तेजी के चलते बाजार आज चढ़कर खुला।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार (23 दिसंबर) को 400 से ज्यादा अंक चढ़कर 78,488.64 पर खुला। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 150 से ज्यादा अंक का उछाल लेकर 23,738.20 अंक पर खुला।

मेटल स्टॉक्स चमके

वहीं, बाजार खुलते ही मेटल स्टॉक्स में चमक बढ़ गयी। जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर बीएसई पर शुरूआती कारोबार में 3.26% तक चढ़ गया। इसी तरह टाटा स्टील अपने पिछले बंद भाव 140.85 से लगभग 2% चढ़कर 142.65 पर खुला। स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (SAIL) के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है और यह 2% तक चढ़ गया।

इसके अलावा वेदांत लिमिटेड 1.50%, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड 3%, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड 1.75% और वीसा स्टील लिमिटेड (VISA STEEL) के शेयर 4.74% तक चढ़ गए।

मेटल स्टॉक्स में उछाल की वजह ?

भारत के डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ़ ट्रेड रेमेडीज (DGTR) की तरफ से नॉन अलॉय (गैर-मिश्र धातु) औरएलाय स्टील फ्लैट (मिश्र धातु इस्पात) उत्पादों पर आयत संबंधी जांच शुरू करने के बाद मेटल इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़ गया।

इन्वेस्टेक ने कहा कि घरेलू स्टील निर्माताओं के संघ की अपील पर जांच शुरू होना धातुओं के लिए सकारात्मक है, और टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील को सुरक्षा शुल्क लगाने से सबसे अधिक फायदा हो सकता है।

कॉमर्स मिनिस्ट्री चुनिंदा स्टील उत्पादों पर सुरक्षा शुल्क (Safeguard duty) लगाए जाने के अनुरोध पर गंभीरता से विचार कर रहा है। दरअसल इस्पात मंत्रालय ने चीन, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, जापान और अन्य देशों से अलॉय (मिश्र धातुओं) का आयात तेजी से बढ़ने के कारण यह शुल्क लगाने का अनुरोध किया है।

हालांकि, कॉमर्स मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऐसा कोई भी शुल्क लगाने से स्टील के दामों में उछाल आ सकता है और ऐसे में एमएसएमई सेक्टर प्रभावित हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस पहलू पर विचार किया जा रहा है।

क्या होता है सुरक्षा शुल्क ?

सुरक्षा शुल्क (Safeguard duty) अस्थायी शुल्क होता है जिसे संबंधित देश आयात बढ़ने पर घरेलू उद्योग को बचाने के लिए लगाता है। इस्पात मंत्रालय ने बीते महीने वाणिज्य मंत्रालय से समस्त फ्लैट स्टील उत्पाद मूल्य श्रृंखला पर दो साल के लिए 25 फीसदी सुरक्षा शुल्क लगाने का अनुरोध किया था।

First Published - December 23, 2024 | 10:22 AM IST

संबंधित पोस्ट