facebookmetapixel
SBI YONO के यूजर्स पर मंडरा रहा ठगी का खतरा, सरकार ने दी चेतावनीBudget 2026: बजट से पहले एक्सपर्ट्स को NPS और पेंशन सिस्टम में सुधार को लेकर सरकार से बड़ी उम्मीदेंBudget 2026: AMFI ने रखीं 27 मांगें; टैक्स में राहत और डेट फंड के लिए ‘इंडेक्सेशन’ लाभ बहाल करने की मांग कीBudget 2026: टैक्स में कोई बड़ी कटौती नहीं होगी, पर सैलरीड क्लास को कुछ राहत मिलने की संभावनाBudget 2026: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को टैक्स राहत की उम्मीद, रिटेल निवेश और SIP बढ़ाने पर नजरIndigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद आज लौटे Adani Group के सबसे अच्छे दिन, मार्केट वैल्यू में हुआ 15 अरब डॉलर का इजाफा

अदाणी ग्रुप की मार्केट वैल्यू 138.4 अरब डॉलर है जो अभी भी US शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग द्वारा अपनी रिपोर्ट जारी करने से पहले के स्तर से लगभग 97 बिलियन डॉलर कम है।

Last Updated- November 28, 2023 | 1:40 PM IST
Adani Green Energy जुटाएगी 40.9 करोड़ डॉलर, फंड का यहां करेगी इस्तेमाल, Adani Green Energy will raise $409 million, will use the funds here

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनवाई पूरी होने के बाद अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में मंगलवार को शानदार तेजी देखी जा रही है। आज कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट में परफॉर्मेंस के लिहाज से फोकस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। पोर्ट से लेकर पावर तक, अदाणी की सभी कंपनियों के शेयर BSE, NSE पर उछाल मार रहे हैं। हैवी वॉल्यूम्स में कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट में मंगलवार को अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। अदाणी ग्रुप की अन्य कंपनियों में करीब 20 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला।

हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

इस उछाल के बाद ग्रुप की मार्केट वैल्यू में 15 अरब डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई, जो हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा 24 जनवरी की रिपोर्ट में अरबपति गौतम अदाणी के ग्रुप के खिलाफ लगाए गए आरोप के बाद से सबसे ज्यादा है। बता दें कि भारत के बाजार सोमवार को छुट्टी के कारण बंद थे।

सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था और संकेत दिया था कि वह सेबी को कुछ और निर्देश जारी कर सकता है। हालांकि मार्केट रेगुलेटर यानी सेबी ने कोर्ट से कहा था कि उसे मामले की जांच पूरी करने के लिए समय-सीमा में विस्तार की जरूरत नहीं होगी।

डीआरचोकसी फिनसर्व (DRChoksey Finserv) के स्ट्रैटेजिस्ट देवेन चोकसी ने ब्लूमबर्ग को बताया कि कुछ निवेशकों ने अदालत की दलीलें पढ़ी होंगी क्योंकि सेबी को आरोपों में कोई तथ्य नहीं मिला है और इससे शेयरों में तेजी आ सकती है।

अदाणी ग्रुप की सभी 10 कंपनियों के शेयरों में तेजी आई। अदाणी टोटल गैस लिमिटेड में लगभग 20% की बढ़ोतरी हुई और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड में 19% की बढ़ोतरी हुई। अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में भी 23 मई के बाद से सबसे बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है।

एनॉलिस्ट ने क्या कहा?

पाइपर सेरिका एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के फंड मैनेजर अभय अग्रवाल ने ब्लूमबर्ग को बताया, ‘मनी मैनेजर्स का मूड सभी छोटे कदम उठाने और लंबे समय तक चलने का रहा है, इसलिए मैं आज के कदम से बिल्कुल भी आश्चर्यचकित नहीं हूं।’

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के कारण अभी नहीं लौटे सबसे अच्छे दिन

अदाणी ग्रुप की मार्केट वैल्यू 138.4 अरब डॉलर है जो अभी भी US शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग द्वारा अपनी रिपोर्ट जारी करने से पहले के स्तर से लगभग 97 बिलियन डॉलर कम है, जिसमें समूह पर लंबे समय से चल रहे स्टॉक हेरफेर और ऑडिट में धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। हालांकि, अदाणी ग्रुप ने बार-बार सभी गलत कार्यों से इनकार किया है।

NSE पर भी दमदार बढ़त

नैशनल स्टॉक्स एक्सचेंज यानी एनएसई में भी अदाणी ग्रुप की करीब सारी कंपनियों के शेयरों में दमदार उछाल देखने को मिला। 1:19 बजे NSE पर अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी टोटाल गैस के शेयरों में अन्य कंपनियों के मुकाबले सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर 19.99 फीसदी की तेजी के साथ 644.30 रुपये पर ट्रेड करते दिखे।

एनएसई पर इसी समय ग्रुप की अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड का शेयर 5.84 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 842.00 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो कि ग्रुप की किसी कंपनी में शेयरों का सबसे कम उछाल है। अन्यू कंपनियां इसके मुकाबले ज्यादा बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रही हैं।

First Published - November 28, 2023 | 1:40 PM IST

संबंधित पोस्ट