Eicher Motors Share Price: रॉयल एनफील्ड ब्रांड नाम से मोटरसाइकल बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर मंगलवार को 5 फीसदी तक गिर गए। ऑटो कंपनी के शेयरों में यह गिरावट दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजों के चलते आई है। सुबह 10:223 बजे बीएसई पर आयशर मोटर्स के शेयर 5.51% गिरकर 5035 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक साल में ऑटो स्टॉक ने बेंचमार्क सेंसेक्स में 7.53% की तुलना में अपने निवेशकों को 31.15% का रिटर्न दिया है।
प्रोडक्ट्स में कम वैरायटी के कारण तीसरी तिमाही में कंपनी के मार्जिन पर असर पड़ा है, जो सात-तिमाही के निचले स्तर पर आ गया। हालांकि, वॉल्यूम मजबूत बना हुआ है। इस बीच ब्रोकरेज कंपनियों ने ऑटो स्टॉक पर मिलीजुली राय दी है।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने आयशर मोटर्स (Eicher Motors) पर अपनी रेटिंग ‘BUY‘ को बरकरार रखा है। साथ ही टारगेट प्राइस को 6000 रुपये से बढाकर 6100 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। इस तरह शेयर सोमवार (10 फरवरी) के बंद भाव की तुलना में लॉन्ग टर्म में 15% का अपसाइड दिखा सकता है। आयशर मोटर्स का शेयर सोमवार को 5330 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने आयशर मोटर्स पर ‘SELL‘ दोहराई है। साथ ही टारगेट प्राइस को 4305 रुपये पर रखा है, जो मौजूदा भाव से 19% कम है। ब्रोकरेज के अनुसार, इनकम में उम्मीद के मुताबिक़ धीमी वृद्धि को देखते हुए हमें स्टॉक के प्रीमियम वैल्यूएशन पर व्यापार करने का कोई कारण नहीं दिखता है।
ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आयशर मोटर्स पर अपनी रेटिंग को ‘ADD’ से डाउनग्रेड कर ‘HOLD‘ कर दिया है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस को 4,850 रुपये से बढाकर 5,500 रुपये कर दिया है।
नई पेशकश और त्योहारी सीजन के दौरान मजबूत मांग के कारण 2024-25 की तीसरी तिमाही में आयशर मोटर्स का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 15.6 फीसदी की उछाल के साथ 1,056 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 2024-25 की तीसरी तिमाही में आयशर मोटर्स की कुल आय सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 5,208 करोड़ रुपये हो गई।
आयशर मोटर्स का शेयर मंगलवार को बीएसई पर इंट्राडे में 6% तक टूट गया। पिछले एक महीने में शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है जबकि पिछले एक साल में स्टॉक ने 31% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 5,551 रुपये और 52 वीक लो 3,675 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का टोटल मार्केट कैप 1,38,047 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)