facebookmetapixel
Indigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका

Eicher Motors: Q3 रिजल्ट के बाद 6% से ज्यादा टूटा स्टॉक, आगे कैसे बनाएं मुनाफे की स्ट्रैटजी; 1 साल में दिया 30% रिटर्न

प्रोडक्ट्स में कम वैरायटी के कारण तीसरी तिमाही में आयशर मोटर्स के मार्जिन पर असर पड़ा है, जो सात-तिमाही के निचले स्तर पर आ गया। हालांकि, वॉल्यूम मजबूत बना हुआ है।

Last Updated- February 11, 2025 | 11:18 AM IST
stocks to buy

Eicher Motors Share Price: रॉयल एनफील्ड ब्रांड नाम से मोटरसाइकल बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर मंगलवार को 5 फीसदी तक गिर गए। ऑटो कंपनी के शेयरों में यह गिरावट दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजों के चलते आई है। सुबह 10:223 बजे बीएसई पर आयशर मोटर्स के शेयर 5.51% गिरकर 5035 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक साल में ऑटो स्टॉक ने बेंचमार्क सेंसेक्स में 7.53% की तुलना में अपने निवेशकों को 31.15% का रिटर्न दिया है।

प्रोडक्ट्स में कम वैरायटी के कारण तीसरी तिमाही में कंपनी के मार्जिन पर असर पड़ा है, जो सात-तिमाही के निचले स्तर पर आ गया। हालांकि, वॉल्यूम मजबूत बना हुआ है। इस बीच ब्रोकरेज कंपनियों ने ऑटो स्टॉक पर मिलीजुली राय दी है।

Eicher Motors: ब्रोक्रेजीज की कमेंट्री

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने आयशर मोटर्स (Eicher Motors) पर अपनी रेटिंग ‘BUY‘ को बरकरार रखा है। साथ ही टारगेट प्राइस को 6000 रुपये से बढाकर 6100 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। इस तरह शेयर सोमवार (10 फरवरी) के बंद भाव की तुलना में लॉन्ग टर्म में 15% का अपसाइड दिखा सकता है। आयशर मोटर्स का शेयर सोमवार को 5330 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने आयशर मोटर्स पर ‘SELL‘ दोहराई है। साथ ही टारगेट प्राइस को 4305 रुपये पर रखा है, जो मौजूदा भाव से 19% कम है। ब्रोकरेज के अनुसार, इनकम में उम्मीद के मुताबिक़ धीमी वृद्धि को देखते हुए हमें स्टॉक के प्रीमियम वैल्यूएशन पर व्यापार करने का कोई कारण नहीं दिखता है।

ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आयशर मोटर्स पर अपनी रेटिंग को ‘ADD’ से डाउनग्रेड कर ‘HOLD‘ कर दिया है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस को 4,850 रुपये से बढाकर 5,500 रुपये कर दिया है।

कैसे रहे Eicher Motors के Q3 नतीजे?

नई पेशकश और त्योहारी सीजन के दौरान मजबूत मांग के कारण 2024-25 की तीसरी तिमाही में आयशर मोटर्स का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 15.6 फीसदी की उछाल के साथ 1,056 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 2024-25 की तीसरी तिमाही में आयशर मोटर्स की कुल आय सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 5,208 करोड़ रुपये हो गई।

आयशर मोटर्स शेयर हिस्ट्री

आयशर मोटर्स का शेयर मंगलवार को बीएसई पर इंट्राडे में 6% तक टूट गया। पिछले एक महीने में शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है जबकि पिछले एक साल में स्टॉक ने 31% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 5,551 रुपये और 52 वीक लो 3,675 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का टोटल मार्केट कैप 1,38,047 करोड़ रुपये है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - February 11, 2025 | 11:12 AM IST

संबंधित पोस्ट