facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

Stocks to Watch: L&T, Airtel से लेकर Akzo Nobel और Power Grid तक, आज इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार को 75,531 के निचले स्तर को छूने के बाद 29 अंक गिरकर 75,967 पर बंद हुआ।

Last Updated- February 19, 2025 | 8:45 AM IST
Stocks to watch today

Stocks to Watch on February 19, 2025: वैश्विक संकेतों और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों पर नज़र रखते हुए घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 बुधवार को सपाट या गिरावट में खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:45 बजे के आसपास 19.6 अंक की गिरावट के साथ 22,953 पर कारोबार कर रहा था।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार को 75,531 के निचले स्तर को छूने के बाद 29 अंक गिरकर 75,967 पर बंद हुआ। इसी तरह, 50 शेयरों वाला निफ्टी 14 अंक गिरकर 22,945 पर बंद हुआ। यह 22,801 के निचले स्तर पर पहुंच गया।

इस बीच आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

Elantas Beck India: कंपनी का मुनाफा दिसम्बर तिमाही में सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29.74 करोड़ रुपये रह गया। जबकि एक साल पहले यह 36.9 करोड़ रुपये था।

Bharti Airtel: कंपनी के प्रमोटर भारती एंटरप्राइजेज भारती एयरटेल में नवीनतम हिस्सेदारी बिक्री से प्राप्त आय का उपयोग करने की योजना बना रही है। इस इनकम का इस्तेमाल पिछले साल ब्रिटिश टेलीकॉम (बीटी) में 24.5 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए लिए गए ऋण को री-फाइनेंस करने को लेकर किया जाएगा।

Akzo Nobel: निजी इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन इंक, डुलक्स पेंट निर्माता अक्ज़ो नोबेल के पेंट व्यवसाय का अधिग्रहण करने की दौड़ में शामिल हो गई है।

Mahindra Lifespace: लिविंगस्टोन इंफ्रा के साथ साझेदारी में कंपनी 1,650 करोड़ रुपये के ग्रॉस डेवेलपमेंट वैल्यू (जीडीवी) के साथ मुंबई के महालक्ष्मी में परियोजनाओं के एक समूह का पुनर्विकास करेगी।

Tata Steel: टाटा स्टील यूके को साउथ वेल्स के पोर्ट टैलबोट में £1.25 बिलियन की इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस स्टीलमेकिंग सुविधा बनाने के प्रस्ताव के लिए नेथ पोर्ट टैलबोट काउंसिल की योजना समिति से मंजूरी मिल गई।

PNB: पंजाब नेशनल बैंक ने रिजर्व बैंक को ओडिशा स्थित गुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा 270.57 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की सूचना दी।

Power Grid: टैरिफ-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) के तहत एक सफल बोलीदाता के रूप में चुने जाने के बाद बिजली उत्पादन कंपनी बीदर ट्रांसको लिमिटेड (बीटीएल) को खरीदने की योजना बना रही है।

Can Fin Homes: कंपनी पांच साल के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) के जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

IREDA: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवेलपमेंट एजेंसी (IREDA) को गुजरात के गिफ्ट सिटी में एक वित्त कंपनी के रूप में प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन मिल गया है।

Concor: कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने सरकारी कंपनी ब्रेथवेट एंड कंपनी लिमिटेड को टर्न-की आधार पर 30 बीएलएसएस (स्पाइन कार) रेक के निर्माण और आपूर्ति का ऑर्डर हासिल किया है। भारत का रेल मंत्रालय के अधीन उपक्रम। माल ढुलाई शुल्क (वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सहित) को छोड़कर ऑर्डर का मूल्य 689.76 करोड़ रुपये है।

L&T: लार्सन एंड टुब्रो ने न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) से अपनी शाखा एलएंडटी स्पेशल स्टील्स और हेवी फोर्जिंग्स में शेष 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है। कंपनी ने एनपीसीआईएल के साथ जॉइंट वेंचर टर्मिनेशन समझौते को भी पूरा कर किया है।

First Published - February 19, 2025 | 8:36 AM IST

संबंधित पोस्ट