facebookmetapixel
Cabinet Decisions: दलहन आत्म​निर्भरता मिशन को मंजूरी, ₹11,400 करोड़ खर्च से 2 करोड़ किसानों को होगा लाभUPI ट्रांजेक्शन पर कोई फीस नहीं, EMI चूकने पर फोन डिजिटल तरीके से हो सकता है लॉक!DA hike: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली गिफ्ट! सरकार ने 3% बढ़ाया महंगाई भत्ताLG Electronics India IPO: 7 अक्टूबर से खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड ₹1080-₹1140; ग्रे मार्केट में अभी से हलचलदेश में अरबपतियों की संख्या बढ़कर हुई 358, अंबानी और अदाणी का दबदबा जारीRBI policy: ₹50 लाख का होम लोन? अब बचेंगे ₹15 लाख से ज्यादा, जानें क्या बता रहे हैं एक्सपर्टबड़ी राहत! BSBD खाताधारक अब फ्री में ले सकेंगे डिजिटल बैंकिंग की सुविधाFMCG Stock पर ब्रोकरेज का बुलिश रुख, कहा- नए लीडरशिप से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, ₹307 का टारगेट प्राइसIPO Listing: जैन रिसोर्स की 14% प्रीमियम पर बाजार में दस्तक, ईपैक प्रीफैब और BMW वेंचर्स ने निवेशकों को किया निराशUS govt shutdown: कांग्रेस में फंडिंग पर सहमति न बनने पर 6 साल में पहली बार शटडाउन, सरकारी कामकाज ठप

Share Market Update: सेंसेक्स 170 अंक चढ़ा, निफ्टी 18000 के पार

Last Updated- January 24, 2023 | 10:42 AM IST
Sensex crosses 80,000 for the first time, wait for 87,000 will also end soon! Analyst gave advice regarding large caps पहली बार Sensex 80,000 के पार, जल्द खत्म होगा 87,000 का भी इंतजार! एनालिस्ट ने लार्जकैप्स को लेकर दी सलाह

10:40 AM

बाजार में बढ़त बरकरार है। सेंसेक्स करीब 161 अंकों की बढ़त के साथ 61,103 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 41 अंकों की बढ़त के साथ 18,160 के स्तर पर है। सेंसेक्स की 30 मे सें 21 कंपनिया हरे निशान पर हैं। 

सकारात्मक नोट पर शुरू हुए बाजार

ग्लोबल संकेतों के बाद भारतीय बाजार की शुरूआत पॉजिटिव नोट के साथ हुई है। सेंसेक्स 173.54 अंकों  की बढ़त के साथ 61,115.21 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी 51.65 अंकों की बढ़त के साथ 18174.30 के स्तर पर  है।

9:00 AM प्री-ओपनिंग

प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त दिखी है। 09:01 बजे के आसपास सेंसेक्स 77.13 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 61018.80 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 75.80 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 18194.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

कैसी रहेगा आज का बाजार

अमेरिकी बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। डाओ जोन्स 254 अंक मजबूत रहा। वहीं नैस्डैक में 2.01 फीसदी और S&P 500 में 1.19 फीसदी की तेजी रही।

. SGX Nifty में 70 अंकों की तेजी है इससे अनुमान है कि आज भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हो सकती है। एशियाई बाजार की बात करें तो जापान के निक्केई में 1.30 फीसदी की मजबूती है। डॉलर इंडेक्स 101.8 पर है। आज मारुति सुजुकी, HDFC असेट मैनेजमेंट कंपनी, मोतीलाल ओसवाल, नजारा टेक्नोलॉजी, TVS मोटर जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे।

कल कैसा था बाजार का हाल

सकारात्मक वैश्विक संकेतों से उत्साहित घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को आईटी एवं वित्तीय शेयरों में तगड़ी लिवाली से मानक सूचकांक सेंसेक्स 320 अंक चढ़ गया। BSE का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 319.90 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 60,941.67 अंक पर बंद हुआ। एक समय इसने 400 से अधिक अंक की बढ़त ले ली थी लेकिन बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आई। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच 90.90 अंक यानी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 18,118.55 अंक पर पहुंच गया।

First Published - January 24, 2023 | 9:14 AM IST

संबंधित पोस्ट