facebookmetapixel
एनालिस्ट मीट के बाद Tata Motors पर 3 ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट! टारगेट ₹750 तक, जानें क्या है भविष्य का प्लानCable & wire stocks पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, ₹8,750 तक के दिए टारगेटNew Rules From October: अक्टूबर में बदल रहे हैं ये 10 बड़े नियम, जानिए आप पर कैसे होगा असरडॉनल्ड ट्रंप को ₹217 करोड़ देगा YouTube, 2021 के अकाउंट सस्पेंशन से जुड़ा है मामलाStock Market Update: सेंसेक्स 200 अंक ऊपर, निफ्टी 24,700 पार; कंज्यूमर ड्यूरबल और मेटल शेयर चमकेIND vs PAK: एशिया कप 2025 ट्रॉफी कहां है? जानें भारत को कब मिलेगीNCLAT का दिवालियापन धोखाधड़ी पर आदेश IBC की व्याख्या को उलझा सकता हैजीवीके ग्रुप उत्तराधिकारी का एआई कॉल असिस्टेंट प्लेटफॉर्म पर बड़ा दांवStocks To Watch Today: BEL, वोडाफोन आइडिया, M&M, टाटा मोटर्स समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरजीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरल

Share Market Update: सेंसेक्स 170 अंक चढ़ा, निफ्टी 18000 के पार

Last Updated- January 24, 2023 | 10:42 AM IST
Sensex crosses 80,000 for the first time, wait for 87,000 will also end soon! Analyst gave advice regarding large caps पहली बार Sensex 80,000 के पार, जल्द खत्म होगा 87,000 का भी इंतजार! एनालिस्ट ने लार्जकैप्स को लेकर दी सलाह

10:40 AM

बाजार में बढ़त बरकरार है। सेंसेक्स करीब 161 अंकों की बढ़त के साथ 61,103 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 41 अंकों की बढ़त के साथ 18,160 के स्तर पर है। सेंसेक्स की 30 मे सें 21 कंपनिया हरे निशान पर हैं। 

सकारात्मक नोट पर शुरू हुए बाजार

ग्लोबल संकेतों के बाद भारतीय बाजार की शुरूआत पॉजिटिव नोट के साथ हुई है। सेंसेक्स 173.54 अंकों  की बढ़त के साथ 61,115.21 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी 51.65 अंकों की बढ़त के साथ 18174.30 के स्तर पर  है।

9:00 AM प्री-ओपनिंग

प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त दिखी है। 09:01 बजे के आसपास सेंसेक्स 77.13 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 61018.80 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 75.80 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 18194.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

कैसी रहेगा आज का बाजार

अमेरिकी बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। डाओ जोन्स 254 अंक मजबूत रहा। वहीं नैस्डैक में 2.01 फीसदी और S&P 500 में 1.19 फीसदी की तेजी रही।

. SGX Nifty में 70 अंकों की तेजी है इससे अनुमान है कि आज भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हो सकती है। एशियाई बाजार की बात करें तो जापान के निक्केई में 1.30 फीसदी की मजबूती है। डॉलर इंडेक्स 101.8 पर है। आज मारुति सुजुकी, HDFC असेट मैनेजमेंट कंपनी, मोतीलाल ओसवाल, नजारा टेक्नोलॉजी, TVS मोटर जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे।

कल कैसा था बाजार का हाल

सकारात्मक वैश्विक संकेतों से उत्साहित घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को आईटी एवं वित्तीय शेयरों में तगड़ी लिवाली से मानक सूचकांक सेंसेक्स 320 अंक चढ़ गया। BSE का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 319.90 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 60,941.67 अंक पर बंद हुआ। एक समय इसने 400 से अधिक अंक की बढ़त ले ली थी लेकिन बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आई। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच 90.90 अंक यानी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 18,118.55 अंक पर पहुंच गया।

First Published - January 24, 2023 | 9:14 AM IST

संबंधित पोस्ट