हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की प्लैट शुरुआत हुई। सेंसेक्स 35 अंकों की साधारण बढ़त के साथ 60,388 पर खुला तो वहीं निफ्टी में 50 अंकों की गिरावट देखी गई। निफ्टी 17,992 पर खुला। सेंसेक्स के 30 में से 12 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर खुले तो वहीं 18 शेयर हरे निशान पर खुले।
बैंक निफ्टी की बात करें तो बैंक निफ्टी 43,073 पर खुला।
बैंक निफ्टी में टॉप गेनर्स-
Bank Of Baroda
PNB
Bandhan bank
IDFC First Bank
Federal Bank
बैंक निफ्टी में टॉप लूजर्स-
ICICI Bank
AU Bank
AXIS Bank
INDUSIND Bank
HDFC Bank
NIfty50 में टॉप गेनर्स –
Cipla
Bajaj -Auto
ITC
Hindustan Unilever
JSW Steel
टॉप लूजर्स-
Bajaj Finance
ICICI Bank
INFY
Titan
कैसा रहा कल का बाजार
घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई और BSE Sensex 300 से अधिक अंक गिरकर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के बाजार से लगातार पैसे निकालने और बैंकिंग तथा फाइनेंस कंपनियों के शेयर में गिरावट के चलते स्टॉक मार्केट लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ।
तीस शेयरों पर आधारी BSE Sensex शुरुआती कारोबार के दौरान मजबूती के साथ खुला। लेकिन बाद में बाजार में अस्थिरता आई और यह 304.18 अंक या 0.50 फीसदी की गिरावट लेकर 60,353.27 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में भी 50.80 अंक या 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी 50 में से 33 कंपनियों के शेयर लाभ में जबकि 17 कंपनियों के शेयर लाल निशान में रहे।