facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Share Market Today: सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी मामूली बढ़त

Last Updated- March 13, 2023 | 9:41 AM IST
Bonus shares will be available for trading on T+2 basis, BSE shares jumped 18 percent ट्रेडिंग के लिए बोनस शेयर टी प्लस 2 आधार पर होंगे उपलब्ध, BSE का शेयर 18 फीसदी उछला

बाजार ने पकड़ी तेजी (9छ39)

सेंसेक्स में 9:39 AM पर 183.73 अंकों यानी 0.31 फीसदी की तेजी देखी गई। सेंसेक्स 59,318.86 के स्तर पर दिखा। वहीं इसी समय  निफ्टी 61.15 अंक यानी 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 17,474.05 के स्तर पर रहा।

 

बाजार की फ्लैट शुरुआत

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत फ्लैट हुई है। सेंसेक्स 09:16 बजे के आसपास 44.25 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 59,179.38, के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 19.40 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 17,432.30. के स्तर पर नजर आ रहा था।

निफ्टी टॉप गेनर
Tech Mahindra
Adani Enterprises
Adani Ports
Hindalco Industries
Apollo Hospitals

निफ्टी के टॉप लूजर
IndusInd Bank
Nestle India
Titan Company
SBI Life Insurance
HUL

प्री -ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत

प्री -ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 09:02 बजे के आसपास 254.27 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 58,880.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 2.10 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 17,410.80. के स्तर पर नजर आ रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

आज यानी 13 मार्च को वैश्विक बाजारों से निगेटिव संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में गिरावट है। हालांकि SGX निफ्टी में  नरमी देखने को मिल रही है। बता दें कि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार पौने दो परसेंट तक फिसले थे। ऐसे में ग्लोबल मार्केट से संकेत मिल रहे है कि भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सपाट रह सकती है।

हांगकांग का हेंगसेंग 3% फिसलकर 19300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह जापान का निक्केई और कोरिया का कोस्पी 1% से ज्यादा टूट गए हैं। इससे पहले अमेरिकी बाजारों में DOW, NASDAQ 1.7% तक नीचे गिरकर बंद हुए. ग्लोबल मार्केट में आई इस गिरावट की बड़ी वजह अमेरिका के 16वें सबसे बड़े बैंक सिलिकॉन वैली बैंक का बंद होना है।

वहीं क्रूड ऑयल $83 के पार, पहुंच गया है, और WTI क्रूड $77 के करीब है। डॉलर इंडेक्स की बात करें तो ये 3 हफ्ते के निचले स्तर पर है।

भारतीय बाजार की बात करें तो आज कुछ कंपनियां Dividend Stocks को लेकर बोर्ड मीटिंग करने वाली हैं। उनके शेयरों पर रहेगी नजर- जैसे Gail (India) की बोर्ड बैठक में आज अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया जाएगा वहीं Nalco की बोर्ड बैठक में दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार उसी के साथ Sun TV Network की बोर्ड बैठक में डिविडेंड की घोषण पर विचार किया जा सकता है।

वहीं आज खबरों के लिहाज से कुछ स्टॉक्स फोकस में रहेंगे, जैसे-
LIC-
बीमा कंपनी के चेयरमैन मंगलम रामासुब्रमण्यम कुमार का कार्यकाल खत्म हो रहा है। उनकी सेवा 13 मार्च 2023 को खत्म हो जाएगी। कंपनी ने जानकारी दी कि उनकी जगह पर सिद्धार्थ मोहंती को MD के साथ 3 महीने के लिए अंतरिम चेयरमैन का पदभार सौंपा गया है। वे 14 मार्च से चेयरमैन का अपना पदभार संभालेंगे।

INFOSYS-
कंपनी के प्रेसिडेंट मोहित जोशी ने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे 11 मार्च से छुट्टी पर रहेंगे और 9 जून 2023 कंपनी में आखिरी दिन होगा।

Global Surfaces Ltd IPO:
आज से इश्यू खुलेगा। 13 से 15 मार्च तक खुला रहेगा IPO
प्राइस बैंड: 133-140
इशू साइज : 155 cr
लोट साइज : 100 शेयर (न्यूनतम निवेश :14 हज़ार )
कंपनी ने एंकर बुक के जरिये 46.5 करोड़ जुटाए

First Published - March 13, 2023 | 7:54 AM IST

संबंधित पोस्ट