Share Market Today: आज यानी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे। वहीं कल यानी 25 जनवरी को शेयर सेंसेक्स बिखर गया। बाजार में भारी गिरावट देखी गई।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 774 अंक लुढ़क गया। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच आईटी, वित्तीय और पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 773.69 अंक यानी 1.27 फीसदी की गिरावट के साथ 60,205.06 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला और एक समय करीब 900 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 226.35 अंक यानी 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 17,891.95 अंक पर बंद हुआ।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘अगले सप्ताह बजट और अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले विभिन्न आशंकाओं के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का जोर रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली जारी रहने से भी धारणा पर असर पड़ रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘मंदी की आशंका के कारण कमजोर आर्थिक वृद्धि परिदृश्य से वैश्विक बजार नुकसान में रहे।’
Top Gainers
एचयूएल सबसे ज्यादा 1.14 फीसदी चढ़ा। इसके अलावा मारुति, टाटा स्टील, एनटीपीसी और सन फार्मा भी लाभ में रहे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 नुकसान में रहे जबकि आठ में तेजी रही।
Top Losers
सेंसेक्स के शेयरों में एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, विप्रो और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।
International Indices
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में जबकि हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कंपोजिट चंद्र नववर्ष के अवसर पर बंद था। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी जर्मनी और फ्रांस में शुरुआती कारोबार में गिरावट रही, जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 100 लाभ में रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.31 फीसदी घटकर 85.86 डॉलर प्रति बैरल रहा।
FIIs
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को 760.51 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।