बढ़त के साथ खुला बाजार
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 31.18 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 62,314.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 1.30 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 18,397.50 के स्तर पर नजर आ रहा था।
निफ्टी के टॉप गेनर
ONGC
Hindalco Industries
SBI Life Insurance
Wipro
Infosys
निफ्टी के टॉप लूजर
HDFC Bank
Britannia Industries
Larsen and Toubro
UPL
प्री-ओपनिंग
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 65.49 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 62,411.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 4.15 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 18403.00 कके स्तर पर नजर आ रहा था।
कैसा रहेगा आज का बाजार
ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत मिल रहे हैं। हफ्ते के दूसरे दिन यानी आज भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हो सकती है। SGX NIFTY करीब 50 प्वाइंट ऊपर है। ज्यादातर एशियाई बाजार भी मजबूत नजर आ रहे है। कल अमेरिकी बाजार भी 5 दिनों की गिरावट के बाद हरे निशान में बंद हुए थे। ONGC, OIL को बड़ी राहत मिली है। सरकार ने विंडफॉल टैक्स 4,100 प्रति टन से घटाकर ‘जीरो’ किया है। डीजल, पेट्रोल और ATF पर ड्यूटी में भी छूट जारी रहेगी।
उधर कच्चे तेल में लगातार तीन दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगा है। सोना और चांदी की बात करें तो सोना $2020 के पास, चांदी $24 के पास सपाट कारोबार कर रहा है। डॉलर इंडेक्स में ऊपरी स्तर से कमजोरी का सहारा, 102.30 के नीचे ट्रेड कर रहा है।
इससे पहले सोमवार को BSE सेंसेक्स 317 अंकों की मजबूती के साथ 62,345 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 84 अंक चढ़कर 18,398 पर बंद हुआ था।
खबरों के लिहाज से इन स्टॉक्स पर रखें नजर-
HDFC: निजी प्लेसमेंट के आधार पर बांड जारी करके 8,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगा बैंक
Wipro: कंपनी ने Google क्लाउड के RAMP प्रोग्राम के साथ साझेदारी की
Ultratech cement: राजस्थान में 0.8 मिलियन टन की वार्षिक क्षमता वाली एक ब्राउनफील्ड सीमेंट सुविधा शुरू
F&O Ban: भेल, डेल्टा कॉर्प, जीएनएफसी, पंजाब नेशनल बैंक आज बैन पीरियड में
नतीजे
Bharti Airtel, LIC Housing Finance, Max Healthcare Institute, Bank of Baroda, Indian Oil Corporation, Jindal Steel & Power, JK Paper, Creditaccess Grameen, Alicon Castalloy, Amber Enterprises India, Aurionpro Solutions, Automotive Axles, Chemplast Sanmar, EIH Associated Hotels, Excel Industries, Granules India, Indo Rama Synthetics (India), Jubilant Ingrevia, Kajaria Ceramics, Kaynes Technology India, Metropolis Healthcare, Morepen Laboratories, MPS, Mukand, Navneet Education, Oberoi Realty, Paras Defence And Space Technologies, Prakash Industries, Redington, Safari Industries (India), Shanti Educational Initiatives, Sirca Paints India, Siyaram Silk Mills, Triveni Turbine के आज नतीजे आएंगे।