बाजार

Share Market today: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में नए रिकॉर्ड हाई पर खुला बाजार, Nifty 22400 के पार

सुबह के 11.30 बजे दोबारा डिजास्टर रिकवरी साइट पर लाइव ट्रेडिंग होगी जो 12.30 बजे दोपहर में बंद होगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 02, 2024 | 11:25 AM IST

Share Market Today: आज यानी शनिवार 2 मार्च को भी शेयर बाजार खुला है। शनिवार के दिन आज बाजार दो स्पेशल ट्रेडिंग के लिए खुला है। आज NSE, BSE की तरफ से डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग होनी है। आज 2 सेशन में ट्रेडिंग की होगी।

स्पेशल ट्रेडिंग के पहले सेशन में बाजार ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया। सेंसेक्स 73881 और निफ्टी 22407 अंकों पर खुला।

प्राइमरी साइट पर पहला ट्रेडिंग सेशन सुबह के 9.15 बजे शुरू हुआ और 10 बजे तक ट्रेडिंग की जाएगी। इसके बाद NSE, BSE प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्विचओवर करेगा।

यह भी पढ़ें: NSE पर 9 करोड़ के पार हुए निवेशक, टूटे 5 साल के रिकॉर्ड; महाराष्ट्र टॉप पर

सुबह के 11.30 बजे दोबारा डिजास्टर रिकवरी साइट पर लाइव ट्रेडिंग होगी जो 12.30 बजे दोपहर में बंद होगी।

2 सेशन में होगा कारोबार

पहले सेशन के लिए प्री-ओपन सेशन सुबह के 9 बजे से 9.08 के बीच होगा। दूसरे सेशन की ट्रेडिंग के लिए प्री-ओपन सेशन 11.15 बजे से 11.23 के बीच होगा। डिजास्टर साइट पर क्लोजिंग सेशन 12.40 से 12.50 के बीच होगा।

रविवार को बाजार बंद रहेगा। सोमवार को हमेशा की बाजार अपने टाइम पर खुलेगा।

First Published : March 2, 2024 | 9:26 AM IST