शेयर बाजार

NSE पर 9 करोड़ के पार हुए निवेशक, टूटे 5 साल के रिकॉर्ड; महाराष्ट्र टॉप पर

किसी निवेशक का कई ब्रोकरों के साथ खाता हो सकता है, ऐसे में एनएसई में पंजीकृत कुल खाते माह के आखिर में बढ़कर 16.9 करोड़ हो गए।

Published by
खुशबू तिवारी   
Last Updated- March 01, 2024 | 10:32 PM IST

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर यूनिक इन्वेस्टर्स (पैन पर आधारित) की संख्या फरवरी में 9 करोड़ के पार निकल गई। आखिरी 1 करोड़ निवेशकों का जुड़ाव पिछले पांच महीने में हुआ है और उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र का योगदान इसमें करीब एक चौथाई रहा।

एनएसई ने कहा, पिछले पांच साल में निवेशकों के आधार में तीन गुने से ज्यादा की उछाल आई है, जिसे डिजिटलीकरण में तेज वृद्धि, निवेशकों के बीच बढ़ती जागरूकता, वित्तीय समावेशन और बाजार के मजबूत प्रदर्शन से सहारा मिला है।

अभी महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1.6 करोड़ यूनिक इन्वेस्टर हैं, जिसके बाद उत्तर प्रदेश व गुजरात का स्थान है, जहां क्रमश: 97 लाख व 81 लाख ऐसे निवेशक हैं।

किसी निवेशक का कई ब्रोकरों के साथ खाता हो सकता है, ऐसे में एनएसई में पंजीकृत कुल खाते माह के आखिर में बढ़कर 16.9 करोड़ हो गए। अक्टूबर 2023 में रोजाना नए यूनिक निवेशकों का पंजीकरण औसतन 47,000 था, जो जनवरी में बढ़कर 78,000 पर पहुंच गया। बीएस

First Published : March 1, 2024 | 10:32 PM IST