facebookmetapixel
Stocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड34% रिटर्न दे सकता है ये IT स्टॉक, Q3 में 18% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने कहा- सही मौका50% टैरिफ, फिर भी नहीं झुके भारतीय निर्यातक, बिल चुकाया अमेरिकी खरीदारों नेनई नैशनल इले​क्ट्रिसिटी पॉलिसी का मसौदा जारी, पावर सेक्टर में 2047 तक ₹200 लाख करोड़ निवेश का अनुमानखदानें रुकीं, सप्लाई घटी, क्या कॉपर बनने जा रहा है अगली सुपरहिट कमोडिटी, एक्सपर्ट से जानेंभारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध के करीब थे, मैंने संघर्ष रोका: व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में ट्रंप ने फिर किया दावाAmagi Media Labs IPO ने निवेशकों को किया निराश, 12% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयरGold and Silver Price Today: सोने ने हासिल की नई ऊंचाई, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद सुधरीBudget 2026: PSU के भरोसे कैपेक्स को रफ्तार देने की तैयारी, अच्छी कमाई के लिए ब्रोकरेज की पसंद बने ये 6 सेक्टरReliance Share: 30% उछलेगा स्टॉक! ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; कहा – जियो लिस्टिंग और रिटेल ग्रोथ से मिलेगी रफ्तार

Share Market Today: नए शिखर पर बाजार, Sensex-Nifty ऑल टाइम हाई पर

भारतीय शेयर बाजार की आज तेजी के साथ शुरुआत हो सकती है

Last Updated- June 28, 2023 | 1:22 PM IST
share market

नए लेवल पर बाजार

आज निफ्टी ने नया रिकॉर्ड स्तर छुआ है। निफ्टी पहली बार 18,900 के पार पहुंच गया है।  निफ्टी ने 18,908.15 का नया रिकॉर्ड स्तर बनाया है। वहीं सेंसेक्स ने भी नया रिकॉर्ड बनाया है। सेंसेक्स पहली बार 63,700 के पार पहुंच गया है।
सेंसेक्स ने 63,716 का नया रिकॉर्ड बनाया।

 

बाजार खुलते ही निफ्टी ऑल टाइम हाई
मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार आज अच्छी तेजी लेकर खुला है। सेंसेक्स 199.18 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 63,627.28 के स्तर पर दिख रहा है। निफ्टी ने खुलते ही ऑल टाइम हाई लगाया है। फिलहाल निफ्टी 57.60 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 18870 पर दिख रहा है।

प्री-ओपनिंग में बाजार मजबूत

प्री-ओपनिंग में बाजार में मजबूती देखने को मिली। 09:02 के आसपास सेंसेक्स 150.86 अंक या 0.24 फीसदी बढ़कर 63,566.89 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 121.60 अंक या 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 18,939 पर नजर आ रहा है।

कैसा रहेगा आज का बाजार

ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। इसी के साथ संभावना है कि आज  बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हो सकती है। SGX Nifty 18881 के स्तर पर खुलने के बाद 60 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इससे भारत के बाजार में तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है।

28 जून को यानी आज शुरुआती कारोबार में एसजीएक्स वायदा 18,888 अंक के हाई लेवल पर पहुंचा। मार्केट रेग्युलेटर SEBI की आज बोर्ड बैठक है। बाजार की नजर इस बैठक पर रहेगी।

कल कैसा था बाजार

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। बाजार जबरदस्त उछाल के साथ हरे निशान पर बंद हुए। BSE सेंसेक्स 446 अंकों की उछाल के साथ नए ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। निफ्टी भी 126 अंक चढ़कर 18,817.40 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। HDFC के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा कि HDFC-HDFC बैंक का विलय 1 जुलाई से प्रभावी होगा, जिसके बाद कारोबारी सत्र के उत्तरार्ध में बाजार में बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी देखी गई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 446.03 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 63,416.03 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 63,467.54 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 63,054.84 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 126.20 अंक यानी 0.68 फीसदी चढ़ा। निफ्टी दिन के अंत में 18,817.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,829.25 की उंचाई तक गया और नीचे में 18,714.25 तक आया

 

First Published - June 28, 2023 | 8:04 AM IST

संबंधित पोस्ट