facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगी एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Update: आईटी शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25800 के पारक्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्स

Stock Market Today: सेंसेक्स 150 अंक तेजी के साथ खुला, निफ्टी 17,700 के करीब

Last Updated- April 11, 2023 | 9:43 AM IST
Bonus shares will be available for trading on T+2 basis, BSE shares jumped 18 percent ट्रेडिंग के लिए बोनस शेयर टी प्लस 2 आधार पर होंगे उपलब्ध, BSE का शेयर 18 फीसदी उछला

तेजी के साथ खुले बाजार

भारतीय बाजारों की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है। निफ्टी 17700 के आसपास खुला है। सेंसेक्स 164 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 60,010.51 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 55.75 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ

प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट
प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 74.6 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 59,921.11 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 24.90 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 17,624.05 के स्तर पर नजर आ रहा है।

कैसा रहेगा आज का बाजार

आज यानी हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुल सकते हैं। ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। SGX Nifty में मजबूती देखने को मिल रही है। इस समय SGX Nifty 17700 के स्तर पर कारोबार रहा है।

एशियाई बाजारों की बात करें तो निक्केई, कोस्पी समेत हेंगसेंग में भी तेजी देखने को मिल रही है। इसके अलावा अमेरिकी वायदा बाजार में सपाट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है।अमेरिकी बाजार में महंगाई आंकड़ों से पहले सतर्क नजर आ रहे हैं।

बता दें कि 12 अप्रैल को CPI डाटा जारी होगा। बाजार की नजर इन आंकड़ो पर रहेगी।

सोमवार को कैसा रहा बाजार
घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी बढ़त में रहे। हालांकि, कंपनियों के तिमाही परिणामों से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 13.54 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 59,846.51 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 276.14 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 24.90 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,624.05 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स सबसे अधिक पांच प्रतिशत के लाभ में रहा। इसके अलावा विप्रो, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचसीएल टेक्नोलॉजीज में भी तेजी रही।

First Published - April 11, 2023 | 8:16 AM IST

संबंधित पोस्ट