हल्की बढ़त के साथ खुले बाजार
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 32.96 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 60,023.14 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 8.55 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 17734.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
प्री-ओपनिंग
प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 205.93 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 60,262.03 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 25.45 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 17762.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कैसी रहेगी आज बाजार की चाल
आज यानी 25 अप्रैल को ग्लोबल बाजार से मिले-जुले संकेत है। SGX NIFTY करीब 30 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। एशिया भी MIX कारोबार कर रहा है। भारतीय बाजारों की भी आज तेजी के साथ शुरुआत हो सकती है। अमेरिकी बाजार की बात करें तो US मार्केट की सुस्ती दूर नहीं हो रही।
इधर भारत में आज FMCG सेक्टर की दो दिग्गज कंपनियों के आज नतीजे आएंगे । नेस्ले की आय 12 परसेंट तो मुनाफा 13.5% बढ़ने का अनुमान है जबकि वॉल्यूम ग्रोथ 3-4% रह सकती है । वहीं टाटा कंज्यूमर की आय और मुनाफा 11% बढ़ सकता है। घरेलू कारोबार में 10-12% ग्रोथ की उम्मीद है।
कैसा था कल का बाजार
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार गुलजार रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स 401 अंकों की उछाल के साथ फिर से 60 हजारी हो गया। वहीं, निफ्टी (Nifty) में 119.35 अंकों की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई और कारोबार के अंत में निफ्टी 17,743.40 पर बंद हुआ।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 401.04 अंक यानी 0.67 फीसदी मजबूत होकर 60,056.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,101.64 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 59,620.11 तक आया। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में 119.35 अंकों की जबरदस्त तेजी देखी गई। निफ्टी कारोबार के अंत में 17,743.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 17,754.50 की उंचाई तक गया और नीचे में 17,612.50 तक आया।