facebookmetapixel
इन्फोपार्क से मिलेगी केरल के प्रगति पथ को और रफ्तारGVK के उत्तराधिकारी को एआई कॉल असिस्टेंट इक्वल से उम्मीद4 में से 3 नई कंपनियों की शेयर बाजार में हुई खराब शुरुआतक्रिकेट स्पॉन्सर​शिप के मैदान में अपोलो टायर्स का बड़ा दांव, बढ़ेगा विज्ञापन खर्चई-दोपहिया का पंजीकरण पहली छमाही में 18% बढ़ाटैक्स से लेकर जीडीपी तक: बेहतर कलेक्शन वाले देशों से भारत क्या सीख सकता है?IMD Report: विदा हुआ मॉनसून, 8% ज्यादा हुई बारिशअमेरिकी शुल्क और एच-1बी वीजा के चलते आईटी क्षेत्र पर दबावदेश में आत्महत्या से दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित, 5 साल में 45% बढ़े मामलेH-1B वीजा पाबंदी के बाद अमेरिकी कंपनियां भारत में बढ़ाएंगी निवेश, GCC केंद्रों को मिलेगा विस्तार

Share Market Today: बढ़त के साथ खुले बाजार, 60 हजार पर सेंसेक्स, निफ्टी भी 17000 के पार

Last Updated- April 25, 2023 | 9:29 AM IST
BSE में लिस्टेड कंपनियों का MCap रिकॉर्ड 445.43 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचा, MCap record of companies listed in BSE reached the level of Rs 445.43 lakh crore

हल्की बढ़त के साथ खुले बाजार

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 32.96 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 60,023.14 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 8.55 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 17734.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

प्री-ओपनिंग

प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 205.93 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 60,262.03 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 25.45 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 17762.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कैसी रहेगी आज बाजार की चाल

आज यानी 25 अप्रैल को ग्लोबल बाजार से मिले-जुले संकेत है। SGX NIFTY करीब 30 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। एशिया भी MIX कारोबार कर रहा है। भारतीय बाजारों की भी आज तेजी के साथ शुरुआत हो सकती है। अमेरिकी बाजार की बात करें तो US मार्केट की सुस्ती दूर नहीं हो रही।

इधर भारत में आज FMCG सेक्टर की दो दिग्गज कंपनियों के आज नतीजे आएंगे । नेस्ले की आय 12 परसेंट तो मुनाफा 13.5% बढ़ने का अनुमान है जबकि वॉल्यूम ग्रोथ 3-4% रह सकती है । वहीं टाटा कंज्यूमर की आय और मुनाफा 11% बढ़ सकता है। घरेलू कारोबार में 10-12% ग्रोथ की उम्मीद है।

कैसा था कल का बाजार

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार गुलजार रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स 401 अंकों की उछाल के साथ फिर से 60 हजारी हो गया। वहीं, निफ्टी (Nifty) में 119.35 अंकों की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई और कारोबार के अंत में निफ्टी 17,743.40 पर बंद हुआ।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 401.04 अंक यानी 0.67 फीसदी मजबूत होकर 60,056.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,101.64 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 59,620.11 तक आया। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में 119.35 अंकों की जबरदस्त तेजी देखी गई। निफ्टी कारोबार के अंत में 17,743.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 17,754.50 की उंचाई तक गया और नीचे में 17,612.50 तक आया।

First Published - April 25, 2023 | 8:24 AM IST

संबंधित पोस्ट