facebookmetapixel
भारत के नए उप राष्ट्रपति होंगे सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को हरायासेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरें

Share Market Today: दो दिन बाद शेयर बाजार में लौटी तेजी, Sensex लगभग 200 अंक चढ़कर 81,693 पर खुला

Stock Market Today: आज Infosys, Wipro, Axis Bank, इंडियन ओवरसीज बैंक, नेस्ले इंडिया, LTIMindtree, हैवेल्स इंडिया समेत कई अन्य कंपनियां सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

Last Updated- October 17, 2024 | 9:36 AM IST
Share Market

Opening Bell: अमेरिकी शेयर बाजार की तेजी से उत्साहित होकर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार दो दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया। बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी ने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआती की।

शुरुआती कारोबार में, 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 0.24 प्रतिशत यानी 192 अंक की बढ़त लेकर 81,693 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 0.06 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 4,986 पर खुला।

ग्लोबल रुझानों से शेयर बाजार में तेजी लौटने की उम्मीद

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव रुझानों से उत्साहित होकर आज यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार के ऊंचे स्तर पर खुलने की उम्मीद है। हालांकि GIFT निफ्टी फ्यूचर्स बेंचमार्क इंडेक्स के फ्लैट नोट पर शुरुआती करने का संकेत दे रहा है।

सुबह 6:30 बजे, GIFT निफ्टी फ्यूचर्स लगभग 14 अंक बढ़कर 25,069 पर कारोबार कर रहा था।

आज Infosys समेत इन कंपनियों के जारी होंगे Q2FY25 रिजल्ट्स

आज यानी गुरुवार, 17 अक्टूबर का दिन शेयर बाजार के लिए काफी अहम होने वाला है। आज Infosys, Wipro Limited, Axis Bank, इंडियन ओवरसीज बैंक, धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड, करूर वैश्य बैंक लिमिटेड, विप्रो, नेस्ले इंडिया, LTIMindtree, हैवेल्स इंडिया, पॉलीकैब इंडिया, जिंदल स्टेनलेस, टाटा कम्युनिकेशंस, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, टाटा केमिकल्स, CEAT Limited, टानला प्लेटफॉर्म, क्विक हील टेक्नोलॉजीज, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, एमिको एलेकॉन, 5पैसा कैपिटल, स्टील एक्सचेंज इंडिया जैसी कंपनियां सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

अमेरिकी शेयर बाजार में रही तेजी

बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी रही। वॉल स्ट्रीट पर, डॉव जोन्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया और चार सत्रों में तीसरी बार 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 43,000 अंक से ऊपर बंद हुआ। S&P 500 0.47 फीसदी चढ़ा, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.28 फीसदी चढ़ा।

निवेशक अब औद्योगिक और विनिर्माण उत्पादन के आंकड़ों के साथ-साथ गुरुवार को आने वाले साप्ताहिक बेरोजगारी डेटा और सितंबर के खुदरा बिक्री आंकड़ों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Also read: Hyundai IPO Day 3: दांव लगाने का आज आखिरी मौका; ऐसे करें अप्लाई, चेक करें लेटेस्ट GMP

एशियाई बाजारों का क्या है हाल?

एशिया-पैसिफिक बाजारों में वॉल स्ट्रीट की बढ़त के बाद तेजी देखी जा रही है। जापान का निक्की 225 इंडेक्स 0.27 प्रतिशत बढ़ा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.85 प्रतिशत चढ़ा। कोरिया का कोस्पी 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

निवेशक जापान के व्यापार आंकड़ों का भी आकलन कर रहे हैं, जिसमें सितंबर 2024 में 294.24 अरब येन का घाटा दर्ज किया गया, जबकि एक साल पहले 60.56 अरब येन का अधिशेष था।

इसके अलावा, रिपोर्टों में बताया गया है कि निवेशक चीन के रियल एस्टेट सेक्टर को समर्थन देने के लिए संभावित प्रोत्साहन उपायों की उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि आज हाउसिंग मंत्री एक प्रेस ब्रीफिंग आयोजित करने वाले हैं।

पिछले सत्र में कैसी रही थी शेयर बाजार की चाल?

पिछले कारोबारी सत्र यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत या 318.76 अंक की गिरावट लेकर 81,501.36 पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 भी 0.34 प्रतिशत या 86.05 अंक की गिरावट लेकर 24,971.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

First Published - October 17, 2024 | 8:17 AM IST

संबंधित पोस्ट