facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Hyundai IPO Day 3: दांव लगाने का आज आखिरी मौका; ऐसे करें अप्लाई, चेक करें लेटेस्ट GMP

Hyundai Motor India IPO Day 3: ह्युंडै भारतीय शेयर बाजार का सबसे बड़ा आईपीओ है। इसने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को पीछे छोड़ दिया है।

Last Updated- October 17, 2024 | 7:40 AM IST
Hyundai IPO Day 3: Today is the last chance to place bets; Apply like this, check latest GMP दांव लगाने का आज आखिरी मौका; ऐसे करें अप्लाई, चेक करें लेटेस्ट GMP

Hyundai Motor India IPO Day 3: देश के अब तक के सबसे बड़े आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) पर दांव लगाने के लिए निवेशकों के पास आज आखिरी अवसर है। ह्युंडै मोटर इंडिया का आईपीओ बोली लगाने के लिए मंगलवार, 15 अक्टूबर को खुला था और इश्यू गुरुवार, 17 अक्टूबर को बंद होगा। कंपनी ने सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 को समाप्त हुई बोली प्रक्रिया में एंकर निवेशकों से पहले ही 8,315.28 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

Hyundai Motor India IPO को निवेशकों से मिला ठंडा रिस्पांस

ह्युंडै मोटर इंडिया के आईपीओ को निवेशकों से अब तक ठंडा रिस्पांस मिला है। मंगलवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने के बाद से आईपीओ को दूसरे दिन तक 42 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया। इस इश्यू को 4.17 करोड़ से अधिक कंसोलिडेटेड शेयर बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि सब्सक्रिप्शन के लिए 9,97,69,810 शेयर उपलब्ध थे।

रिटेल निवेशकों ने 38 प्रतिशत सब्सक्राइब करके इस इश्यू में अग्रणी भूमिका निभाई, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों ने अब तक 26 प्रतिशत तक इस इश्यू को बुक किया। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए आरक्षित हिस्से को 2,82,83,260 शेयरों के मुकाबले 1.63 करोड़ बोलियां प्राप्त हुईं, जो कि 58 प्रतिशत है।

कितना चल रहा है GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम)?

Investorgain.com के मुताबिक, ह्युंडै मोटर इंडिया आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अनलिस्टेड मार्केट में 17 रुपये है, जो 17 अक्टूबर 2024 को सुबह 6: 04 बजे अपडेट किया गया था। निवेशकों के ठंडे रिस्पांस के कारण इस इश्यू के ग्रे मार्केट प्रीमियम में गिरावट देखी जा रही है।

Hyundai Motor India IPO के लिए आवेदन कैसे करें

जो निवेशक ह्युंडै मोटर इंडिया आईपीओ के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे निम्नलिखित तरीकों से ऐसा कर सकते हैं:

ब्रोकरेज के माध्यम से: अधिकांश ब्रोकर्स अपने अकाउंट होल्डर्स को ऑनलाइन आईपीओ आवेदन की सुविधा प्रदान करते हैं। बोली लगाने के लिए, निवेशकों को अपने ट्रेडिंग अकाउंट में लॉग इन करना होगा, आईपीओ सेक्शन में जाना होगा और आवश्यक विवरण भरने होंगे।

ASBA (ब्लॉक की गई राशि द्वारा समर्थित आवेदन): निवेशक अपने बैंक के माध्यम से ASBA सुविधा का उपयोग करके भी आवेदन कर सकते हैं, जिसमें आवंटन तक उनके खाते में राशि ब्लॉक कर दी जाती है।

Also read: नए सरेंडर नियमों के बाद निजी बीमाकर्ता भी कमीशन ढांचे में करेंगे बदलाव, अगले हफ्ते होगी बैठक

Hyundai Motor India IPO को सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं?

आईसीआईसीआई डायरेक्ट, केआर चोकसी रिसर्च, एसबीआई सिक्योरिटीज और आईडीबीआई कैपिटल जैसी ब्रोकरेज फर्मों ने ह्युंडै मोटर के आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है। इसके अलावा, आनंद राठी रिसर्च, एलकेपी सिक्योरिटीज, अरिहंत कैपिटल और आदित्य बिड़ला मनी ने लॉन्ग टर्म निवेश के लिए ह्युंडै मोटर आईपीओ में सब्सक्राइब करने की सिफारिश की है।

कब होगी Hyundai Motor India के शेयरों की लिस्टिंग

ह्युंडै मोटर इंडिया के शेयरों की BSE और NSE पर लिस्टिंग मंगलवार, 22 अक्टूबर, 2024 को होने की संभावना है। यह आईपीओ पूरी तरह से बिक्री की पेशकश (OFS) है, जिसमें 14.2 करोड़ शेयरों को ह्युंडै मोटर इंडिया की मूल कंपनी ह्युंडै मोटर ग्लोबल द्वारा ऑफलोड किया जाएगा। चूंकि आईपीओ एक OFS है, इसलिए सभी आय विक्रेता शेयरधारक को जाएगी।

बता दें कि ह्युंडै भारतीय शेयर बाजार का सबसे बड़ा आईपीओ है। इसने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को पीछे छोड़ दिया है। ह्युंडै मोटर इंडिया ने 1996 में भारत में अपने परिचालन की शुरुआत की थी और फिलहाल कंपनी विभिन्न सेगमेंट में 13 मॉडल्स की बिक्री कर रही है

First Published - October 17, 2024 | 7:40 AM IST

संबंधित पोस्ट