सेंसेक्स में आई मामूली सुधार के बाद 9169 अंकों तक पहुंचने के बाद बीएसई सूचकांक में दोबारा गिरावट का रुख आ गया और 244 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स 9047 अंकों पर पहुंच गया।
आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में 5 फीसदी गिरावट दर्ज की गयी है और इनके शेयर क्रमशः 367 रुपये एवं 1424 रुपये पर पहुंच गये।
विप्रो 5 फीसदी गिरावट के साथ 240 रुपये पर पहुंच गया। वहीं एसबीआई और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 4.5 फीसदी नीचे गिरकर क्रमशः 1114 रुपये और 463 रुपये पर पहुंच गये।
एसीसी, सत्यम और टाटा पॉवर 4 फीसदी नीचे गिरकर क्रमशः 418 रुपये, 242 रुपये और 696 रुपये पर पहुंच गये।
स्टरलाइट 3.8 फीसदी गिरकर 219 रुपये पर आ गया जबकि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और ग्रासिम 3.5 फीसदी गिरावट के साथ क्रमशः 308 रुपये और 985 रुपये पर आ गये।
टीसीएस 3 फीसदी गिरावट के साथ 502 रुपये पर आ गया जबकि हिंडाल्को, इंफोसिस और एचडीएफसी लगभग 2.5 फीसदी गिरावट के साथ क्रमशः 53 रुपये, 1201 रुपये और 911 रुपये पर आ गये।
सेंसेक्स के कारोबार में गिरने वाले शेयरों का आंकडा सर्वाधिक रहा। कुल 1989 शेयरों में से 1386 शेयर गिरे, 529 शेयर में बढ़ोतरी दर्ज हुई और उर्वरित शेयरों में कोई बदलाव नही हुआ है।