अप्रैल माह के डेरिवेटिव अनुबंध के निपटान से पहले गुरुवार को बाजार में उतार चढाव रहा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स बुधवार के 16698.04 अंक के मुकाबले 16721.08 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के पहले सत्र में बाजार मजबूत चल रहा था लेकिन सत्र के बाद के दौर में बिकवाली के जोर से यह कमजोर पड़ गया। एक समय सेंसेक्स 16668.80 अंक के न्यूनतम स्तर तक आ गया।
ऊंचे में यह 16844.02 अंक तक गया। विश्व बाजारों का हाल मिला जुला रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को बढत के साथ बंद हुए। एशिया के बाजारों में मिला जुला रुख रहा। उसके बाद यूरोपीय बाजार नीचे में खुले।
आईटी, कैपिटल गुड्स, बैंकिंग और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों को अच्छा समर्थन मिला। दूसरी ओर धातु कंपनियों और पीएसयू के शेयरों में भारी गिरावट रही। आईटी कंपनियों का शेयर सूचकांक 67 अंक और कैपिटल गुड्स का सूचकांक 50 अंक ऊपर गया। बैंकेक्स 30 अंक और एफएमसीजी के सूचकांक में 18 अंक की बढत रही। धातु कंपनियों का शेयर सूचकांक 184 अंक और पीएसयू का सूचकांक 120 अंक फिसला।
मिडकैप सूचकांक 62 अंक और स्मॉल कैप सूचकांक 59 अंक लुढक गए।हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयर में सबसे ज्यादा फायदा हुआ। यह 7.55 रुपये यानी 3.12 प्रतिशत के लाभ के साथ 249.35 रुपये पर बंद हुआ। इन्फोसिस के 1693.05 रुपये के शेयर में 47.15 रुपये यानी 2.86 प्रतिशत का फायदा हुआ। सत्यम कंप्यूटर का शेयर 8.85 रुपये यानी 2.06 प्रतिशत की बढत के साथ 439.30 रुपये पर बंद हुआ।
विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, एल ऐंड टी, जयप्रकाश एसोसिएट्स और बीएचईएल के शेयर भाव में एक एक प्रतिशत से ज्यादा का लाभ रहा। एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, अंबुजा सीमेंट, रिलायंस, हिंडाल्को और टीसीएस के शेयर भी लाभ वाले शेयरों की सूची में रहीं।
सबसे ज्यादा नुकसान एसीसी के शेयर में रहा। यह 46.35 रुपये यानी 5.49 प्रतिशत के घाटे के साथ 798.10 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस कॉम के शेयर में 15.85 रुपये और रिलायंस एनर्जी के शेयर में 36.70 रुपये का नुकसान हुआ। एनटीपीसी, टाटा स्टील, मारुति सुजूकी, सिप्ला, डीएलएफ, आईटीसी, ओएनजीसी,स्टेट बैंक, रैनबैक्सी, ग्रासिम और भारती एयरटेल के शेयर में भी गिरावट रही।
बीएसई में कुल 2785 शेयरों में कारोबार हुआ। उनमें से 1266 लाभ और 1465 नुकसान में रहीं जबकि 54 के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से 15 लाभ और 14 नुकसान में रहीं और एक में कोई बदलाव नहीं रहा।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का नि?टी सूचकांक 22.85 अंक यानी 0.46 प्रतिशत नीचे 6999.85 अंक पर बंद हुआ।