facebookmetapixel
सोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगेटैरिफ विरोधियों को Trump ने बताया ‘मूर्ख’, बोले- अमेरिका के हर नागरिक को मिलेगा $2,000 का डिविडेंड₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आई

आईटी शेयरों के जोर से सेंसेक्स बढ़ा थोड़ा सा पर निफ्टी गिरा

Last Updated- December 05, 2022 | 11:42 PM IST

अप्रैल माह के डेरिवेटिव अनुबंध के निपटान से पहले गुरुवार को बाजार में उतार चढाव रहा।


बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स बुधवार के 16698.04 अंक के मुकाबले 16721.08 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के पहले सत्र में बाजार मजबूत चल रहा था लेकिन सत्र के बाद के दौर में बिकवाली के जोर से यह कमजोर पड़ गया। एक समय सेंसेक्स 16668.80 अंक के न्यूनतम स्तर तक आ गया।


ऊंचे में यह 16844.02 अंक तक गया। विश्व बाजारों का हाल मिला जुला रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को बढत के साथ बंद हुए। एशिया के बाजारों में मिला जुला रुख रहा। उसके बाद यूरोपीय बाजार नीचे में खुले।


आईटी, कैपिटल गुड्स, बैंकिंग और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों को अच्छा समर्थन मिला। दूसरी ओर धातु कंपनियों और पीएसयू के शेयरों में भारी गिरावट रही। आईटी कंपनियों का शेयर सूचकांक 67 अंक और कैपिटल गुड्स का सूचकांक 50 अंक ऊपर गया। बैंकेक्स 30 अंक और एफएमसीजी के सूचकांक में 18 अंक की बढत रही। धातु कंपनियों का शेयर सूचकांक 184 अंक और पीएसयू का सूचकांक 120 अंक फिसला।


मिडकैप सूचकांक 62 अंक और स्मॉल कैप सूचकांक 59 अंक लुढक गए।हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयर में सबसे ज्यादा फायदा हुआ। यह 7.55 रुपये यानी 3.12 प्रतिशत के लाभ के साथ 249.35 रुपये पर बंद हुआ। इन्फोसिस के 1693.05 रुपये के शेयर में 47.15 रुपये यानी 2.86 प्रतिशत का फायदा हुआ। सत्यम कंप्यूटर का शेयर 8.85 रुपये यानी 2.06 प्रतिशत की बढत के साथ 439.30 रुपये पर बंद हुआ।


विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, एल ऐंड टी, जयप्रकाश एसोसिएट्स और बीएचईएल के शेयर भाव में एक एक प्रतिशत से ज्यादा का लाभ रहा। एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, अंबुजा सीमेंट, रिलायंस, हिंडाल्को और टीसीएस के शेयर भी लाभ वाले शेयरों की सूची में रहीं।


सबसे ज्यादा नुकसान एसीसी के शेयर में रहा। यह 46.35 रुपये यानी 5.49 प्रतिशत के घाटे के साथ 798.10 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस कॉम के शेयर में 15.85 रुपये और रिलायंस एनर्जी के शेयर में 36.70 रुपये का नुकसान हुआ। एनटीपीसी, टाटा स्टील, मारुति सुजूकी, सिप्ला, डीएलएफ, आईटीसी, ओएनजीसी,स्टेट बैंक, रैनबैक्सी, ग्रासिम  और भारती एयरटेल के शेयर में भी गिरावट रही।


बीएसई में कुल 2785 शेयरों में कारोबार हुआ। उनमें से 1266 लाभ और 1465 नुकसान में रहीं जबकि 54 के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से 15 लाभ और 14 नुकसान में रहीं और एक में कोई बदलाव नहीं रहा।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का नि?टी सूचकांक 22.85 अंक यानी 0.46 प्रतिशत नीचे 6999.85 अंक पर बंद हुआ।

First Published - April 24, 2008 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट