facebookmetapixel
35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रिया

मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स चौदह हजार से नीचे पहुंचा

Last Updated- December 07, 2022 | 10:01 PM IST

बाजार सोमवार को 173 अंकों की बढ़त लेकर 14,215 पर खुला। यहां से इसने 14,221 अंकों के सर्वोच्च स्तर को भी छुआ। इसके बाद जल्द ही वह निगेटिव जोन में चला गया।

एक बार बाजार के रिबाउंड होने के अतिरिक्त पूरे कारोबारी दिवस में बाजार का प्रदर्शन फीका ही रहा। अंतत: कुछ प्रॉफिट बुक कराने की गतिविधियों के चलते सेंसेक्स 13,917 के स्तर तक गिर गया। यह दिन के सर्वोच्च स्तर से 304 अंक नीचे था।

अंतत: बाजार 47 अंकों के नुकसान के साथ 13,995 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 22 अंक गिरकर 4202 अंकों पर बंद हुआ। कारोबारी दिवस में 2,666 शेयरों पर कारोबार हुआ इनमें 1,354 गिरे जबकि 1,234 चढ़े शेष 78 जस का तस रहे।

सोमवार को एसीसी (625 रु.) व टाटा स्टील (494 रु.) 3-3 फीसदी चढ़े जबकि आईटीसी (195 रु.) 2 फीसदी और हिंदुस्तान यूनिलीवर (249 रु.) 1.7 फीसदी और भारती एयरटेल (809 रु.), ग्रेसिम (1,937 रु.) और आईसी-आईसीआई बैंक (634 रु.) 1-1 फीसदी ऊपर गए।

सत्यम (353 रु.) 4.7 फीसदी नीचे गया। जयप्रकाश ऐसोसिएट्स (130 रु.) भी करीब 4 फीसदी गिरा, मारुति का शेयर भी 4 फीसदी कमजोर हुआ। रैनबैक्सी (347 रु.), हिंडाल्को (110 रु.) एवं लॉर्सन एंड ट्रूबो (2,577 रु.) के शेयर एक समान 2.7 फीसदी गिरे।

अन्य गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, रिलायंस इंफ्रा 2-2 फीसदी गिरकर 460 रुपये और 1,684 रुपये पर पहुंच गए। स्टरलाइट (460 रु.), भेल (1,684 रु.) व डीएलएफ (421 रु.) के शेयर 1.5 फीसदी कमजोर हुए। इसके साथ ओएनजीसी (1,058 रु.) और रिलायंस कम्यु (369 रु.) 1.3 फीसदी नीचे आए।

वैल्यू चार्ट में 447.20 करोड़ रुपये के टर्नओवर के साथ रिलायंस सबसे अव्वल रहा। इसके बाद रिलायंस कैपिटल (353.15 करोड़ रु.), आईसीआईसीआई बैंक (253.30 करोड़ रु.), भारती एयरटेल (221.80 करोड़ रु.) और सेसा गोवा (165.5 करोड़ रु.) का स्थान रहा।

वॉल्युम चॉर्ट में रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेज 1.50 करोड़ शेयरों के साथ नंबर वन रहा। इसके बाद सेसा गोवा (1.4 करोड़ शेयर), आईएफ-सीआई (86.80 लाख शेयर), जयप्रकाश ऐसोसिएट्स (73 लाख शेयर) और आइडिया सेल्युलर (71.35 लाख शेयर) रहे।


 

First Published - September 22, 2008 | 9:06 PM IST

संबंधित पोस्ट