रेपो रेट में कटौती और अच्छे वैश्विक संकेतों का असर भारतीय बाजारों में भी दिखा।
सोमवार को जहां एशियाई बाजारों समेत अमेरिकी बाजारों में भी तेजी का रुख रहा, वहीं मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स अच्छी बढ़त के खुला और हल्का उतार-चढ़ाव के बाद 460.30 अंकों की उछाल के साथ 10,683.39 के स्तर पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 112.10 अंकों की तेजी दिखाते हुए 3,234.90 के स्तर पर पहुंच गया। बीएसई के छोटे और मझोले शेयरों ने भी अच्छा कारोबार किया और इसके सूचकांक में करीब 2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। ब्याज दर घटने की उम्मीद के बीच बाजार ने अच्छा कारोबार किया।