कारोबारी दिन के निम्नतम 8872 अंक से सुधार करते हुए सेंसेक्स ने 9000 के आंकडे को पार करते हुए 252 अंकों की गिरावट के साथ 9039 अंकों पर पहुंच गया।
विप्रो 6.3 फीसदी गिरावट के साथ 236 रुपये पर आ गया। आईसीआईसीआई बैंक, एसीसी और एनटीपीसी के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गयी। जिनके शेयरों में लगभग 5 फीसदी की कमजोरी आ गई। इनके शेयर भाव क्रमशः 366 रुपये, 415 रुपये और 144 रुपये पर आ गये।
एसबीआई 4.5 फीसदी गिरावट के साथ 1,115 रुपये पर आ गया। एचडीएफसी और इंफोसिस 4 फीसदी नीचे गिरकर क्रमशः 1,435 रुपये और 1,181 रुपये पर आ गये।
सत्यम, टीसीएस, स्टरलाइट और टाटा पॉवर तकरीबन 4 फीसदी नीचे गिरावट के साथ क्रमशः 242 रुपये, 499 रुपये, 219 रुपये और 697 रुपये पर आ गये।
जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर में थोड़ा सुधार हुआ और 3.5 फीसदी की गिरावट के साथ शेयर भाव 70 रुपये पर पहुंच गया। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और भारती एयरटेल 3 फीसदी नीचे गिरकर क्रमशः 309 रुपये और 645 रुपये पर आ गये।
टाटा मोटर्स 2.3 फीसदी की बढ़त के साथ 144 रुपये पहुंच गया और टाटा स्टील 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 169 रुपये पर पहुंचा।
हालांकि सेंसेक्स का कारोबारी रुख गिरावट भरा रहा, जिसमें कुल 2400 शेयरों में से 1721 शेयर नीचे लुढ़के, 599 शेयरों ने बढ़त हासिल की और 74 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।