सेंसेक्स में गिरावट बरकरार है जोकि 367 अंक लुढ़क कर 9000 के आंकडे से नीचे 8924 पर आ गया।
विप्रो 8 फीसदी गिरकर 231 रुपये पर आ गया जबकि आईसीआईसीआई बैंक और टाटा पॉवर 7 फीसदी गिरकर क्रमशः 359 रुपये और 675 रुपये पर पहुंच गये।
एसीसी के शेयर 6 फीसदी गिरकर 410 रुपये पर आ गये। वहीं रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और एचडीएफसी लगभग 6 फीसदी गिरावट के साथ क्रमशः 456 रुपये व 1413 रुपये पर पहुंच गये।
स्टरलाइट, सत्यम, एसबीआई और एनटीपीसी के शेयर लगभग 5.5 फीसदी गिरावट के साथ क्रमशः 215 रुपये, 238 रुपये, 1104 रुपये और 143 रुपये पर आ गये।
भारती एयरटेल, टीसीएस, जयप्रकाश एसोसिएट्स और एचडीएफसी बैंक 5 फीसदी गिरावट के साथ क्रमशः 632 रुपये, 493 रुपये, 69 रुपये और 888 रुपये पर पहुंच गये।
हिंडाल्को, इंफोसिस, ओएनजीसी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और ग्रासिम के शेयरों में लगभग 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी, जिसके बाद इनके शेयर भाव क्रमशः 52 रुपये, 1180 रुपये, 671 रुपये, 306 रुपये और 980 रुपये पर आ गये।
सेंसेक्स के कारोबार में गिरने वाले शेयरों का आंकडा अधिक रहा। कुल 1989 शेयरो में से 1386 शेयर नीचे लुढ़क गये, 529 शेयरों में तेजी का रुख रहा और बाकी बचे शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।