वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख का असर सेंसेक्स पर भी दिखा और बीएसई का संवेदी सूचकांक 34 अंकों की तेजी के साथ 8971 अंकों पर खुला। रिलायंस और मेटल सूचकांकों में पुलबैक की मदद से सुबह के कारोबारी सत्र में तेजी का रुख बरकरार रहा।
कारोबारी दिन में सेंसेक्स ने 299 अंकों की उछाल के साथ 9236 अंकों के स्तर को छुआ। हालांकि पूंजीगत माल, बैंकिंग और टेक्नोलॉजी सूचकांकों में आई कमजोरी के चलते बाजार औंधे मुंह गिरा। कारोबारी दिन के दोपहर के सत्र में अचानक शेयरों में हुई बिकवाली के चलते सेंसेक्स लाल निशान पर पहुंच गया।
थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स 509 अंकों की गिरावट के साथ कारोबारी दिन के निम्नतम स्तर 8727 अंकों पर पहुंच गया। अंतत: सेंसेक्स 163 अंकों की गिरावट के साथ 8774 अंकों पर बंद हुआ।
बीएसई का पूंजीगत माल सूचकांक 3.5 फीसदी गिरावट के साथ 6397 अंकों पर बंद हुआ और बैंकिंग सूचकांक 3 फीसदी गिरावट के साथ 4597 अंकों पर बंद हुआ। वहीं एफएमसीजी सूचकांक 1.5 फीसदी तेजी के साथ 1866 अंकों पर पहुंचा।
सेंसेक्स में गिरने वाले शेयरों का आंकड़ा अधिक रहा। कुल 2573 शेयरों में लेनदेन हुआ, जिसमें 1715 शेयरों में गिरावट दर्ज हुई, 779 शेयरों में तेजी का रुख रहा और 79 शेयरों में कोई बदलाव नही हुआ।
सेंसेक्स में जिन शेयरों में गिरावट रही….
जयप्रकाश एसोसिएट्स 6 फीसदी गिरावट के साथ 64रुपये पर बंद हुआ। हिंडाल्को और रिलायंस कम्युनिकेशंस 5 फीसदी गिरावट के साथ 50रुपये व 199रुपये पर बंद हुए।
वहीं ग्रासिम 4.6 फीसदी लुढ़क कर 931रुपये पर बंद हुआ। लार्सन ऐंड टुब्रो और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 4 फीसदी कमजोर होकर 732रुपये व 456रुपये पर लुढ़क कर बंद हुए। इसके अलावा एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और सत्यम 3.7 फीसदी नीचे खिसक कर क्रमश: 1366रुपये, 348रुपये व 233रुपये पर बंद हुए।
एचडीएफसी बैंक और विप्रो 3 फीसदी नीचे गिरकर 887रुपये व 223रुपये पर बंद हुए। 2.8 फीसदी लुढ़क कर भेल 1231रुपये पर बंद हुआ। साथ ही एसबीआई, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी और ओएनजीसी के शेयरों में 2.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी। इनके शेयर भाव 1080रुपये, 135रुपये, 136रुपये और 653रुपये पर गिरावट के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स में जिन शेयरों के भाव चढ़े…..
आईटीसी के शेयर 3 फीसदी की छलांग लगाकर 165रुपये पर बंद हुए। रैनबैक्सी 2 फीसदी की तेजी के साथ 216रुपये और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1 फीसदी की तेजी के साथ 304रुपये पर बंद हुए।
वैल्यू और वॉल्यूम के महारथी….
467.40 करोड़ रुपये के लेनदेन के साथ रिलायंस के शेयर वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहे। इसके अलावा रिलायंस कैपिटल (288.40 करोड़ रुपये), भारती एयरटेल (140.40करोड़ रुपये), भारतीय स्टेट बैंक (132 करोड़ रुपये) और आईसीआईसीआई बैंक ( 129.35 करोड़ रुपये ) भी शीर्ष में शुमार रही।
सुजलॉन के 1.64 करोड़ शेयरों में सर्वाधिक लेनदेन हुआ, जिसके साथ ही यह कंपनी वॉल्यूम चार्ट में शीर्ष पर रही। साथ ही जीवीके पॉवर (1.11 करोड़ शेयर), रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज ( 90.60 लाख शेयर), काल्स रिफायनिरीज (65.91 लाख) और सेल (59.75 लाख) के शेयरों में भी जमकर लेनदेन हुआ।