सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार मजबूती लेकर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजारों की मजबूती ने भी इसमें पूरी मदद की।
सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमश: 10 हजार और 3 हजार का आंकड़ा छुआ लेनी उसके ऊपर बंद होने में कामयाब नहीं रहे। शुरुआत मजबूती के साथ हुई लेकिन दोपहर बाद के कारोबार में बाजार ऊपर नीचे होता रहा। पावर, तेल, टेलिकॉम और टेक्नोलॉजी सेक्टर में तेजी दिखी।
शेयरों में रिलायंस इंड, एनटीपीसी, टीसीएस, स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक तेजी पर रहे। सुबह सेंसेक्स 103 अंक गिरकर 9631 अंकों पर खुला था लेकिन जल्दी ही पलट गया और चढ़कर 9850 पर पहुंच गया। पहले सत्र में सीमित दायरे में ही कारोबार हुआ लेकिन दोपहर बाद खरीदार हरकत में आए।
एक समय सेंसेक्स कुल 434 अंक तेज होकर 10065 अंकों पर पहुंच गया था। हालांकि कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 230 अंक की मजबूती लेकर 9964 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 80 अंकों की तेजी के साथ 2973 अंकों पर रहा। कुल 2616 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1426 चढ़े, 1114 गिरे और बाकी में कोई बदलाव नहीं रहा।
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 11 फीसदी चढ़कर 561 रुपए पर बंद हुआ जबकि हिंडाल्को 6.6 फीसदी की मजबूती लेकर 60 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा रिलायंस कम्युनिकेशन 5.5 फीसदी चढ़कर 228 रुपए पर रहा और टीसीएस भी 5 फीसदी की बढ़त लेकर 525 रुपए पर बंद हुआ।
एनटीपीसी और जयप्रकाश एसोसिएट्स भी 4.7-4.7 फीसदी की तेजी के साथ क्रमश: 151 और 88 रुपए पर बंद हुए। रिलायंस 4 फीसदी जबकि डीएलएफ, आईटीसी और स्टरलाइट भी साढ़े तीन-तीन फीसदी तेज रहे।