34 अंकों की बढ़त के साथ 8,971 अंकों पर खुलने के बाद सेंसेक्स ने 9,153 अंकों तक उच्चतम उछाल लगाई और अब 130 अंकों की बढ़त के साथ 9,067 अंकों पर पहुंचकर सेंसेक्स ने अपनी बढ़त बरकरार रखी है।
एचडीएफसी, ग्रासिम और रिलायंस 4 फीसदी उछाल के साथ क्रमशः 1,477रुपये, 1,015रुपये और 1,186रुपये पर पहुंच गये।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 3.8 फीसदी की बढ़त हासिल करते हुए 312रुपये पर पहुंच गया। वहीं स्टरलाइट और आईटीसी के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गयी है। इनके शेयरों में 3.5 फीसदी का उछाल आया और यह 226रुपये व 166रुपये पर आ गये। एसीसी और रैनबैक्सी 3 फीसदी ऊपर चढ़कर क्रमशः 417रुपये व 218रुपये पर पहुंचे गये।
टाटा स्टील, भेल, ओएनजीसी और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों में तकरीबन 2 फीसदी की उछाल दर्ज की गयी है। इनके शेयर भाव 168रुपये, 1292रुपये, 681रुपये और 69रुपये पर पहुंच गये।
हालांकि आईटी सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का रुख देखा जा रहा है। मसलन सत्यम 3.5 फीसदी की गिरावट के साथ 234रुपये पर आ गया। इसके अलावा इंफोसिस 3 फीसदी की गिरावट के साथ 1146रुपये पर पहुंच गया। विप्रो 2.5 फीसदी नीचे फिसलकर 224रुपये पर और टीसीएस 1.8 फीसदी कमजोर होकर 474रुपये पर पहुंच गया।