सेंसेक्स 4 अंक की मामूली गिरावट के साथ 8447 अंकों पर खुला। लेकिन थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स ने 8614 अंकों के साथ कारोबारी दिन का उच्चतम स्तर छु लिया।
जबकि शुक्रवार के कारोबारी दिन के सुबह 10 बजकर 10 मिनट तक सेंसेक्स 56 अंकों की बढ़त के साथ 8507 अंकों पर पहुंच गया।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में उछाल रही, उनमें प्रमुख रुप से हिंडाल्को 4.4 फीसदी बढ़त के साथ 52 रुपये पर पहुंच गया। ओएनजीसी भी करीब 4 फीसदी बढ़त के साथ 675 रुपये पर पहुंच गया।
इसके अलावा टीसीएस, रिलायंस कम्युनिकेशंस और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयरों में भी उछाल दर्ज की गयी। इनके शेयर लगभग 3 फीसदी उछाल के साथ चढ़े और इनके शेयर भाव क्रमशः 483 रुपये, 187 रुपये और 310 रुपये पर पहुंच गये।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, भारती एयरटेल और एसबीआई के शेयरों में भी 2.5 फीसदी का उछाल आया और यह 436 रुपये, 607 रुपये व 1119 रुपये पर पहुंच गये। साथ ही टाटा पॉवर, लार्सन ऐंड टुब्रो, टाटा मोटर्स और स्टरलाइट के शेयर भी ऊपर चढ़े। इनके शेयर 2.3 फीसदी ऊपर चढकर क्रमशः 649 रुपये, 729 रुपये, 129 रुपये और 205 रुपये पर पहुंच गये।
डीएलएफ, जयप्रकाश एसोसिएट्स और भेल 2 फीसदी बढ़े और यह 210 रुपये, 61 रुपये व 1220 रुपये पर पहुंचे, जबकि आईसीआईसीआई बैंक 2.6 फीसदी गिरावट के साथ 312 रुपये पर आ गया। वहीं एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी अमूमन गिरावट ही रही और 1 फीसदी की गिरावट के साथ इसके शेयर भाव 813 रुपये पर आ गये।