बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स सोमवार को 12 अंक चढ़कर 9,397 पर खुला और इसने 9,436 अंकों के स्तर को छुआ।
इसके बाद जल्द ही वह नेगेटिव जोन में चला गया। बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में हुई आक्रमक बिकवाली से सेंसेक्स 9,000 अंकों के स्तर के नीचे 8,957 के स्तर पर पहुंच गया जो कि दिन के सर्वोच्च स्तर से 479 अंक नीचे था।
बाद के सत्रों में निचले स्तर पर हुई खरीद से बाजार को अपने नुकसान की कुछ भरपाई में मदद मिली और सेंसेक्स 94 अंक नीचे 9,291 अंकों पर बंद हुआ। उधर, नेशनल शेयर बाजार का निफ्टी 10 अंक गिरकर 2800 अंकों पर बंद हुआ।
बीएसई का रियल्टी सूचकांक सबसे अधिक 5 फीसदी नीचे गिरकर 1,908 पर बंद हुआ जबकि बैंकेक्स चार फीसदी कमजोर होकर 4,956 पर पहुंच गए। टिकाऊ उपभोक्ता सामान और धातु के सूचकांक 3-3 फीसदी गिरकर 1,877 और 4,723 अंकों के स्तर पर आए।
बाजार में आज अधिकांश शेयर नकारात्मक जोन में रहे। आज कुल 2,539 शेयरों पर कारोबार हुआ। उसमें 1,799 गिरे, 680 चढ़े और शेष अपरिवर्तित रहे। विप्रो (252 रुपये)और एसीसी (437 रुपये) के शेयर 4.5 फीसदी चढ़े, वहीं टाटा मोटर्स (140 रुपये), मारुति (550 रुपये) व भारती एयरटेल (665 रुपये) के शेयर 2.5 फीसदी मजबूत हुए। इसके साथ ही एनटीपी (151 रुपये), इन्फोसिस (1,233 रुपये), भेल (1,293 रुपये) और ओएनजीसी (700 रुपये) के शेयर करीब एक फीसदी उछले।
एचडीएफसी बैंक (934 रुपये)के शेयर 7.7 फीसदी, रिलायंस इंफ्रा (484 रुपये) 6 फीसदी फिसले। इनके साथ टाटा स्टील (166 रुपये) और डीएलएफ (231 रुपये) के शेयर 4-4 फीसदी नीचे आए। हिंडाल्को (55 रुपये), 3.5 फीसदी व टाटा पावर (724 रुपये) 3 फीसदी गिरे।
आईटीसी (166 रुपये)और महिंद्रा एंड महिंद्रा (322 रुपये) एक समान 2.7 फीसदी फीसदी कमजोर हुए। इनके साथ आईसीआईसीआई बैंक (387 रुपये) और टीसीएस (519 रुपये) 2-2 फीसदी फिसले, जबकि जयप्रकाश एसोसिएट्स (72 रुपये) और रैनबैक्सी (211 रुपये) के शेयर 1.5 फीसदी नीचे आए।
वैल्यू चार्ट में 291.30 करोड़ रुपये के टर्नओवर के साथ रिलायंस अव्वल रहा। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक (180.50 करोड़ रुपये), रिलायंस कैपिटल (144.80 करोड़ रुपये), एचडीएफसी बैंक (135.70 करोड़ रुपये) और एसबीआई (111.80 करोड़ रुपये) का स्थान रहा।
वॉल्यूम चार्ट में जीवीके पावर दो करोड़ शेयरों के टर्नओवर के साथ अव्वल रहा। इसके बाद सुजलॉन (1.48 करोड़ शेयर), यूनीटेक (1.41 करोड़ शेयर), चंबल फर्टिलाइजर (69.5 लाख शेयर) और टाटा टेलीसर्विस (64.80 लाख शेयर) का स्थान रहा।