दूरसंचार, बैंक, तेल व गैस और धातु कंपनियों के शेयरों को शुक्रवार को अच्छा समर्थन मिला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक करीब दो महीने बाद 17000 अंक को पार कर गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 5000 अंक के ऊपर निकल गया। कंपनियों के बेहतर नताजों, डेरिवेटिव में अच्छे रोलओवर और विश्व बाजारों की मजबूती से देश के शेयर बाजारों पर अच्छा असर पड़ा।
अमेरिका के शेयर बाजारों में गुरुवार को बढ़त रही। इसके असर से सेंसेक्स गुरुवार के 16721.08 अंक के मुकाबले 16781.97 अंक पर मजबूत खुला। ऊंचे में यह 17150.92 अंक तक गया। मुद्रास्फीति के नए आंकड़े जारी होने के बाद अपराह्न के सत्र में बिकवाली के दबाव से सेंसेक्स 16781.97 अंक के निम्नतम स्तर तक आ गया।
बारह अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में मुद्रास्फीति की दर 7.33 प्रतिशत के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। उससे पहले के हफ्ते में यह 7.14 प्रतिशत थी। कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 404.90 अंक यानी 2.42 प्रतिशत ऊपर 17125.98 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स इससे पहले 29 फरवरी, 2008 को 17 हजार अंक से ऊपर बंद हुआ था। निफ्टी 111.85 अंक यानी 2.24 प्रतिशत बढ़त के साथ 5111.70 अंक पर टिका।
धातु कंपनियों के शेयर सूचकांक में सबसे ज्यादा 370.75 अंक की बढ़त रही। उसके बाद बैंकेक्स 286.03 अंक ऊपर गया। अन्य सभी शेयर सूचकांकों में भी बढ़ोतरी हुई। हालांकि बाजार में मजबूती रही लेकिन धारणा नकारात्मक रही। बीएसई में कुल 2763 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। उनमें से 1251 में बढ़त और 1455 में गिरावट रही जबकि के 57 के शेयर भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 22 में बढ़त और 8 में गिरावट रही।
आज की तेजी में दूरसंचार कंपनियों का बड़ा हाथ रहा। भारती एयरटेल का शेयर 9.61 प्रतिशत यानी 81.10 रुपये बढ़कर 925.30 रुपये पर पहुंच गया। चौथी तिमाही में कंपनी ने 39.25 प्रतिशत बढ़त के साथ 1792.30 करोड़ रुपये का शुध्द मुनाफा दर्ज किया। उसकी 7446.82 करोड़ रुपये की कुल आय में 41.82 प्रतिशत की वृध्दि रही।