अंतरराष्ट्रीय बाजारों की कमजोरी और बडे शेयरों में हुई बिकवाली मंगलवार को शेयर बाजार पर भारी पड़ी।
निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही खासे कमजोर होकर बंद हुए, निफ्टी 2700 और सेंसेक्स 9000 के स्तर पर जूझता रहा और आखिर इन स्तरों से नीचे जाकर बंद हुआ। टेलिकॉम, बैंकिंग, आईटी, मेटल, पावर, कैपिटल गुड्स और रियालिटी के शेयरों में बिकवाली का सबसे ज्यादा दबाव रहा।
मिडकैप और स्मालकैप भी दबाव में रहे। सुबह अमेरिकी कमजोरी को देखते हुए सेंसेक्स 207 अंकों की गिरावट के साथ 9084 अंकों पर खुला था और उसके बाद दिन भर ही नेगेटिव जोन में ही कारोबार करता रहा। शुरू में यह आंशिक रूप से सुधरकर 9169 पर पहुंचा था लेकिन उसके बाद फिर गिरावट शुरू हो गई और यह 8872 तक जा पहुंचा और कारोबार खत्म होने पर यह कुल 354 अंकों की कमजोरी के साथ 8937 अंकों पर बंद हुआ।
जबकि निफ्टी 116 अंक कमजोर होकर 2683 पर बंद हुआ। जहां तक सेक्टरों का सवाल है बीएसई टेक इंडेक्स 5 फीसदी की गिरावट लेकर 1935 अंकों पर रहा जबकि पावर, बैंकेक्स, सरकारी उपक्रम और मेटल कंपनियों के शेयर करीब साढ़े चार-चार फीसदी कमजोर होकर बंद हुए। कुल 2566 शेयरों में कारोबार हुआ इसमें से 1830 गिरे, 662 चढे अौर बाकी में कोई बदलाव नहीं रहा।
सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में विप्रो 9 फीसदी गिरकर 230 पर और एनटीपीसी 8 फीसदी गिरकर 139 रुपए पर बंद हुआ। इसकेक अलावा एसीसी और टीसीएस 7-7 फीसदी की गिरावट लेकर क्रमश: 405 और 483 रुपए पर बंद हुए। जबकि आईसीआईसाआई बैंक और मारुति 6.7-6.7 फीसदी की गिरावट के साथ 361 और 513 रुपए पर बंद हुए।
भारती एयरटेल और जयप्रकाश एसोसिएट्स 6.3-6.3 फीसदी की कमजोरी लेकर 623 और 68 रुपए पर बंद हुए। महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा और टाटा पावर 6-6 फीसदी गिरकर बंद हुए जबकि एचडीएफसी और स्टेट बैंक 5-5 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर 1419 और 1108 रुपए पर बंद हुए।
ओएनजीसी, रिलायंस कम्यु. और ग्रासिम 4.5-4.5 फीसदी कमजोर पड़े और इंफोसिस, स्टरलाइट और सत्यम 4-4 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमश: 1181, 218 और 242 रुपए पर बंद हुए।
टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 346 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। इसके बाद रिलायंस कैपिटल में 137.50 करोड़, स्टेट बैंक में 133.15 करोड़, आईसीआईसीआई बैंक में 120.10 करोड़ और रिलायंस इंफ्रा. में 117.70 करोड़ का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम में सबसे ऊपर जीवीके पावर रहा जिसमें 1.61 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ। इसके बाद सुजलॉन में 1.03 करोड़ शेयर, यूनीटेक में 72.10 लाख और सेल में 66.15 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ।