facebookmetapixel
GST बढ़ने के बावजूद भारत में 350 CC से अधिक की प्रीमियम मोटरसाइकल की बढ़ी बिक्रीJPMorgan 30,000 कर्मचारियों के लिए भारत में बनाएगा एशिया का सबसे बड़ा ग्लोबल कैपेसिटी सेंटरIPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदानिजी खदानों से कोयला बिक्री पर 50% सीमा हटाने का प्रस्ताव, पुराने स्टॉक को मिलेगा खुला बाजारदूरदराज के हर क्षेत्र को सैटकॉम से जोड़ने का लक्ष्य, वंचित इलाकों तक पहुंचेगी सुविधा: सिंधियारिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया: डॉलर के मुकाबले 91 के पार फिसली भारतीय मुद्रा, निवेशक सतर्कअमेरिका से दूरी का असर: भारत से चीन को होने वाले निर्यात में जबरदस्त तेजी, नवंबर में 90% की हुई बढ़ोतरीICICI Prudential AMC IPO: 39 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, निवेशकों ने दिखाया जबरदस्त भरोसाFPI बिकवाली व कमजोर रुपये से लगातार दूसरे दिन भी बाजार लुढ़का, स्मॉलकैप और मिडकैप पर बढ़ा दबावशिकायत से सजा तक: झूठे आरोपों ने अफसरशाही में डर का माहौल कैसे बनाया

एलआईसी आईपीओ के लिए रविवार को खुली रहेंगी चुनिंदा बैंक शाखाएं

Last Updated- December 11, 2022 | 7:15 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक ने अस्बा (ऐप्लिकेशन सपोर्टेड बाय ब्लॉक्ड अकाउंट) डेजिग्नेटेड सभी बैंक शाखाओं को रविवार को अपनी शाखा खोलने का निर्देश दिया है ताकि भारतीय जीवन बीमा निगम के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के लिए बोली लगाने में किसी तरह की परेशानी न हो।
आरबीआई ने एक परिपत्र में कहा है, एलआईसी के आईपीओ में बोली लगाने की सुविधा देने के लिए भारत सरकार ने अस्बा डेजिग्नेटेड सभी बैंक शाखाओं को एलआईसी आईपीओ के अस्बा आवेदन की प्रोसेसिंग के लिए अपनी शाखाएं रविवार 8 मई को खोलने का अनुरोध किया है। इस मामले की जांच की गई और फैसला लिया गया है कि बैंक अपनी-अपनी अस्बा डेजिग्नेटेड शाखाएं इस मकसद के लिए 8 मई को खोल सकती हैं।
अस्बा एक तरह की व्यवस्था है, जिसके जरिये निवेशक किसी सार्वजनिक निर्गम में शेयरों के लिए आवेदन करते हैं। दिलचस्प रूप से यह आईपीओ सप्ताहांत में भी आवेदन के लिए खुला रहेगा क्योंंकि सरकार बाजार से बड़ी रकम जुटाने जा रही है।
एलआईसी का आईपीओ बुधवार को खुला और पहले दिन 67 फीसदी आवेदन मिले, जिसमें उसे पॉलिसीधारकों, कर्मचारियों व खुदरा निवेशकों का समर्थन मिला। यह इश्यू 9 मई तक खुला रहेगा।
ताजा आंकड़े बताते हैं कि आईपीओ को 73 फीसदी आवेदन मिल चुके हैं और पॉलिसीधारकों की श्रेणी में 2.2 गुना और कर्मचारियों के लिए आरक्षित श्रेणी में 1.39 गुना आवेदन मिले जबकि खुदरा श्रेणी में 0.67 फीसदी आवेदन हासिल हुए।
बीमा दिग्गज ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 5,627 करोड़ रुपये जुटाए और इसकी 71 फीसदी रकम देसी म्युचुअल फंडों से मिली। बीमा कंपनी ने 123 निवेशकों को 949 रुपये प्रति शेयर पर करीब 5.93 करोड़ शेयर आवंटित किए।

First Published - May 6, 2022 | 12:43 AM IST

संबंधित पोस्ट