भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पेटीएम को एक नोटिस भेजा है। सेबी को शक है कि पेटीएम ने अपने संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा को वित्तीय वर्ष 2021-22 में 21 मिलियन कर्मचारी स्टॉक ऑप्शन (ईएसओपी) दिए हैं, जो कि नियमों के खिलाफ हो सकता है। पेटीएम ने कहा है कि उसने सेबी को पहले ही जवाब दे दिया है और अब और जानकारी मांग रही है।
पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा को दिए गए 21 मिलियन शेयर ऑप्शन कुछ खास लक्ष्यों से जुड़े थे। बहरहाल, कंपनी का कहना है कि इस मामले का पिछले साल या इस साल की पहली तिमाही के नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ा है।
यह मामला कुछ दिन पहले सेबी द्वारा जारी की गई एक अन्य चेतावनी के बाद सामने आया है। सेबी ने पेटीएम की दो सहायक कंपनियों के बीच हुए लेन-देन पर आपत्ति जताई थी। इन लेन-देन में लगभग 324 करोड़ और 36 करोड़ रुपये की राशि शामिल थी। कंपनी ने इन लेन-देन को शेयरधारकों या ऑडिट कमेटी की मंजूरी के बिना किया था।
चेतावनी पर प्रतिक्रिया देते हुए पेटीएम का कहना है कि उन्होंने हमेशा से नियमों का पालन किया है। कंपनी ने कहा है कि वे सभी नियमों का पालन करने की कोशिश करते हैं और सेबी को जवाब भी देंगे। कंपनी का कहना है कि इस मामले का उनके कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा।