facebookmetapixel
BAFs 2026 में क्यों हैं स्मार्ट चॉइस?Stock Market: शेयर बाजार में भारी गिरावट, वैश्विक तनाव और FII बिकवाली का असरGold-Silver Price: सोना-चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, सर्राफा व्यापारियों को सताने लगी कारोबार ठप होने की आशंकादावोस में ट्रंप का बड़ा दावा: ग्रीनलैंड हमारा इलाका, अमेरिका ही कर सकता है सुरक्षा₹1 लाख से ₹5 लाख की ट्रेडिंग! MTF पर Zerodha के नितिन कामथ की चेतावनी क्यों अहमSamco MF ने उतारा भारत का पहला एक्टिव मोमेंटम वाला मिड कैप फंड, SIP ₹250 से शुरू; क्या है इसमें खास?Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal का मुनाफा 73% उछला, रेवेन्यू में 202% की जबरदस्त बढ़तदीपिंदर गोयल ने Eternal CEO पद से दिया इस्तीफा; अलबिंदर सिंह धिंडसा को मिली कमानजमीन सौदों में MMR की बादशाहत, 2025 में 500 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदीWhiteOak MF लाया नया कंजम्प्शन फंड, ₹100 की छोटी SIP से बड़ी ग्रोथ का मौका?

Sebi ने Paytm को भेजा नोटिस, विजय शेखर शर्मा को दिए गए 21 मिलियन ESOP पर सवाल

सेबी को शक है कि पेटीएम ने नियमों के खिलाफ जाकर सीईओ विजय शेखर शर्मा को 21 मिलियन ESOP दिए

Last Updated- July 19, 2024 | 9:39 PM IST
Paytm

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पेटीएम को एक नोटिस भेजा है। सेबी को शक है कि पेटीएम ने अपने संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा को वित्तीय वर्ष 2021-22 में 21 मिलियन कर्मचारी स्टॉक ऑप्शन (ईएसओपी) दिए हैं, जो कि नियमों के खिलाफ हो सकता है। पेटीएम ने कहा है कि उसने सेबी को पहले ही जवाब दे दिया है और अब और जानकारी मांग रही है।

पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा को दिए गए 21 मिलियन शेयर ऑप्शन कुछ खास लक्ष्यों से जुड़े थे। बहरहाल, कंपनी का कहना है कि इस मामले का पिछले साल या इस साल की पहली तिमाही के नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ा है।

यह मामला कुछ दिन पहले सेबी द्वारा जारी की गई एक अन्य चेतावनी के बाद सामने आया है। सेबी ने पेटीएम की दो सहायक कंपनियों के बीच हुए लेन-देन पर आपत्ति जताई थी। इन लेन-देन में लगभग 324 करोड़ और 36 करोड़ रुपये की राशि शामिल थी। कंपनी ने इन लेन-देन को शेयरधारकों या ऑडिट कमेटी की मंजूरी के बिना किया था।

चेतावनी पर प्रतिक्रिया देते हुए पेटीएम का कहना है कि उन्होंने हमेशा से नियमों का पालन किया है। कंपनी ने कहा है कि वे सभी नियमों का पालन करने की कोशिश करते हैं और सेबी को जवाब भी देंगे। कंपनी का कहना है कि इस मामले का उनके कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

First Published - July 19, 2024 | 9:39 PM IST

संबंधित पोस्ट