facebookmetapixel
तमिलनाडु में 15,000 करोड़ रुपये के निवेश से विस्तार करेगी फॉक्सकॉनRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% रही, 8 साल में सबसे कमहमास ने 20 बंधकों को किया रिहा, इजरायल ने 1,900 फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली कीभारत में आत्महत्या की घटनाओं में 23% की बढ़ोतरी, नौकरी से तनाव और मानसिक उत्पीड़न बड़ा कारणबिजली मंत्रालय ने ब्रह्मपुत्र घाटी से 65 गीगावॉट पनबिजली के लिए ₹6.4 लाख करोड़ का मास्टर बनाया प्लानव्यापार वार्ता के लिए अमेरिका जाएगा भारतीय दल, वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल करेंगे नेतृत्वMuse Wearables ने भारत में स्मार्ट रिंग से तुरंत भुगतान के लिए NPCI रूपे नेटवर्क से की साझेदारीदिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: व्यापारियों को अदालत से ढील मिलने की उम्मीदभारत और कनाडा ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा और दुर्लभ खनिज में सहयोग बढ़ाने का लिया फैसलागूगल और आंध्र प्रदेश करेंगे 1 गीगावॉट क्षमता वाले डेटा सेंटर के लिए समझौता

SEBI ने म्युचुअल फंडों को CDS सेगमेंट में खरीदार और विक्रेता बनने की दी अनुमति, कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार को मिलेगी मजबूती

अब तक, म्युचुअल फंडों को सीडीएस सेगमेंट में खरीदार के तौर पर भी अनुमति थी और प्रतिबंधों के कारण उनकी भागीदारी काफी कम थी।

Last Updated- September 20, 2024 | 10:54 PM IST
SEBI

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शुक्रवार को म्युचुअल फंडों को क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप (सीडीएस) सेगमेंट में खरीदारों और विक्रेताओं, दोनों के तौर पर शामिल होने की अनुमति दी। बाजार नियामक ने कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार में तरलता बढ़ाने के लिए स्वायत्तता पर भी जोर दिया है।

अब तक, म्युचुअल फंडों को सीडीएस सेगमेंट में खरीदार के तौर पर भी अनुमति थी और प्रतिबंधों के कारण उनकी भागीदारी काफी कम थी। इसके अलावा, म्युचुअल फंड केवल एक वर्ष से अधिक अवधि वाली निर्धारित परिपक्वता योजनाओं (एफएमपी) के पोर्टफोलियो में ही ऐसे लेनदेन कर सकते हैं।

सीडीएस व्यवस्था जो​खिम घटाने और कम रेटिंग के कॉरपोरेट बॉन्डों में निवेश करने की प्रक्रिया सुगम बनाती है। यह डेरिवेटिव अनुबंध के माध्यम से चूक के जोखिम की अदला-बदली की सुविधा प्रदान करता है और यह बीमा के समान है। सीडीएस निवेशक को अपना क्रेडिट जो​​खिम अन्य निवेशक के साथ समायोजित करने की अनुमति देती है।

सेबी ने कहा, ‘सीडीएस में भाग लेने की स्वायत्तता म्युचुअल फंडों के लिए एक अतिरिक्त निवेश उत्पाद के तौर पर काम कर सकती है और इससे कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार में तरलता बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।’

बाजार नियामक ने कुछ जांच और जोखिम प्रबंधन के साथ इस सेगमेंट को म्युचुअल फंड के लिए खोल दिया है।

First Published - September 20, 2024 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट