facebookmetapixel
कोका-कोला अपनी भारतीय बॉटलिंग इकाई के आईपीओ पर कर रही विचारनई इंसुलिन ग्लार्गिन दवा की आपूर्ति के लिए बायोकॉन बायोलॉजिक्स की सिविका के साथ भागीदारीलवलोकल करेगी 30 मिनट में डिलिवरी, मुंबई से आगे विस्तार की तैयारीस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में हो ढांचागत सुधार, निगरानी में हैं गहरी खामियांकर्नाटक में भाजपा-जेडीएस गठबंधन कमजोर पड़ता दिख रहाEditorial: क्षमता निर्माण — भारत में डेटा केंद्रों से AI सामर्थ्य में होगा सुधारशेयरचैट ने घाटा 72 फीसदी कम किया, राजस्व में 30 फीसदी वृद्धि की उम्मीदसर्वोच्च न्यायालय में स्विस फार्मा कंपनी एफ हॉफमैन-ला रॉश की याचिका खारिजDhanteras 2025: सोने-चांदी के सिक्कों और बार की मांग में उछाल, धनतेरस पर बाजार में ग्राहकों की भीड़Trump Tariffs: टैरिफ कम करने में हिचक रहा अमेरिका, भारत का प्रस्ताव नहीं आ रहा पसंद

संवत 2082 में बनेगा पैसा ही पैसा! टेक्निकल चार्ट्स बता रहे – इन 10 दमदार शेयरों में 44% तक मुनाफे का मौका

संवत 2081 खत्म होने से पहले बाजार में दिखी मजबूती, अब निवेशकों की नजर नए साल के टॉप 10 शेयरों पर - जिनमें बजाज फाइनेंस, स्विगी और अदाणी पावर जैसे दिग्गज शामिल हैं।

Last Updated- October 17, 2025 | 10:15 AM IST
Samvat 2082 stocks picks

शेयर बाजार जल्द ही हिंदू कैलेंडर वर्ष संवत 2081 को खत्म कर नए संवत 2082 में कदम रखने वाला है। पिछले साल के दौरान बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। NSE का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 एक समय 21,744 तक गिरा था, लेकिन उसके बाद बाजार ने अच्छी रिकवरी दिखाई और अब यह साल हल्की बढ़त के साथ खत्म होता नजर आ रहा है।

16 अक्टूबर 2025 तक निफ्टी में 5.7% और निफ्टी 500 इंडेक्स में 3.9% की बढ़त दर्ज की गई है। इसके बावजूद, निफ्टी 500 की हर 25 में से एक कंपनी के शेयर ने बीते साल में 50% से ज्यादा की तेजी दिखाई। सबसे ज्यादा बढ़ने वाला शेयर Force Motors रहा, जिसने 111% की छलांग लगाई। इसके बाद L&T Finance, Manappuram Finance, Laurus Labs, RBL Bank, Fortis Healthcare, Muthoot Finance, Paytm, BSE, GE Vernova T&D, GMDC, Garden Reach Shipbuilders, Godfrey Phillips और JK Cement जैसे शेयरों में भी मजबूत तेजी दिखी।

अब नए संवत 2082 में निवेशक यह जानना चाहते हैं कि आने वाले महीनों में कौन से शेयर अच्छा मुनाफा दे सकते हैं। तकनीकी चार्ट्स के मुताबिक, ये 10 शेयर अगले कुछ महीनों में 20% से 44% तक का रिटर्न दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Diwali Stock Picks: पोर्टफोलियो को रोशन करेंगे ये 8 दमदार स्टॉक्स, मिल सकता है 120% तक धमाकेदार रिटर्न

1. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)

मौजूदा भाव: ₹1,065
टारगेट: ₹1,330
संभावित बढ़त: 24.9%

यह शेयर इस साल लगातार ऊपरी स्तरों पर कारोबार कर रहा है। ₹900 के आसपास मजबूत सपोर्ट बना है और ₹1,330 तक पहुंचने की संभावना है।

Bajaj Finance stock outlook

2. अदाणी पावर (Adani Power)

मौजूदा भाव: ₹157
टारगेट: ₹215
संभावित बढ़त: 37%

पिछले दो महीनों में शेयर में जोरदार तेजी रही है। ₹143 और ₹129 के स्तर पर सपोर्ट है जबकि ₹215 तक जाने की संभावना है।

Adani Power stock outlook

3. स्विगी (Swiggy)

मौजूदा भाव: ₹448
टारगेट: ₹560
संभावित बढ़त: 25%

यह शेयर लगातार ऊंचे लेवल बना रहा है। अगर यह ₹410 के ऊपर बना रहता है तो ₹560 तक जाने की संभावना है।

Swiggy stock outlook

4. एम एंड एम फाइनेंस (M&M Finance)

मौजूदा भाव: ₹293
टारगेट: ₹355
संभावित बढ़त: 21.2%

तकनीकी संकेतक दिखा रहे हैं कि आने वाले महीनों में इस शेयर में तेजी आ सकती है। ₹268 और ₹252 पर मजबूत सपोर्ट है।

M&M Finance stock outlook

5. सेल (SAIL)

मौजूदा भाव: ₹131
टारगेट: ₹165
संभावित बढ़त: 26%

₹117 के ऊपर बना रहने पर यह शेयर ₹165 तक जा सकता है। ₹143 और ₹155 पर हल्का रुकावट स्तर दिखता है।

SAIL stock outlook

6. ब्लू स्टार (Blue Star)

मौजूदा भाव: ₹1,958
टारगेट: ₹2,400
संभावित बढ़त: 22.6%

कंपनी का शेयर चार्ट के हिसाब से मजबूत दिख रहा है। ₹2,100 और ₹2,200 पर कुछ रुकावटें हैं लेकिन लंबी अवधि में ₹2,400 तक पहुंच सकता है।

Blue Star stock outlook

7. पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट (PGEL)

मौजूदा भाव: ₹569
टारगेट: ₹820
संभावित बढ़त: 44%

यह शेयर अपने हाई ₹1,054 से 56% गिरा था, लेकिन अब फिर से संभल रहा है। ₹612 के ऊपर ट्रेड करने पर ₹820 तक पहुंचने की संभावना है।

PG Electroplast stock outlook

8. चेन्नई पेट्रो (Chennai Petro)

मौजूदा भाव: ₹735
टारगेट: ₹1,000
संभावित बढ़त: 36%

₹698 के ऊपर बना रहने पर यह शेयर ₹1,000 तक जा सकता है। ₹850 और ₹915 पर हल्का रुकावट स्तर दिखता है।

Chennai Petro stock outlook

9. एमआरपीएल (MRPL)

मौजूदा भाव: ₹143
टारगेट: ₹205
संभावित बढ़त: 43.3%

यह शेयर फरवरी 2024 के हाई ₹289 से काफी नीचे आ चुका है, लेकिन ₹112 के आसपास मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। ₹161 के ऊपर टिकने पर ₹205 तक पहुंचने की संभावना है।

MRPL stock outlook

10. सरडा एनर्जी (Sarda Energy)

मौजूदा भाव: ₹544
टारगेट: ₹700
संभावित बढ़त: 28.7%

यह शेयर लगातार चार संवत सालों से ऊंचे स्तर बना रहा है। ₹496 के ऊपर बना रहने पर ₹700 तक जाने की संभावना है।

Sarda Engines stock outlook

First Published - October 17, 2025 | 10:15 AM IST

संबंधित पोस्ट